पटना : हत्यारे को पहचानता था जैकी, सीडीआर की जांच

बाढ़/ पटना : युवा रग्बी खिलाड़ी जैकी की हत्या के बाद पुलिस की जांच में कई बातों का खुलासा हुआ है. बाढ़ थानाध्यक्ष ने बताया कि हत्यारे को जैकी पहचानता था. जिस समय घटना हुई, उसके पहले जैकी के मित्र बार-बार फोन पर जैकी को प्ले ग्राउंड में बुला रहे थे और जैकी बस आ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 17, 2019 9:25 AM
बाढ़/ पटना : युवा रग्बी खिलाड़ी जैकी की हत्या के बाद पुलिस की जांच में कई बातों का खुलासा हुआ है. बाढ़ थानाध्यक्ष ने बताया कि हत्यारे को जैकी पहचानता था. जिस समय घटना हुई, उसके पहले जैकी के मित्र बार-बार फोन पर जैकी को प्ले ग्राउंड में बुला रहे थे और जैकी बस आ रहा हूं कह कर फोन काट रहा था.
उस समय हत्यारा जैकी से बात कर रहा था. जैकी का मोबाइल और बाइक की चाबी दोनों उसके हाथ में थे और बाइक कुछ दूरी पर खड़ी मिली. पुलिस जैकी के मोबाइल का सीडीआर खंगाल रही है.
मां का रो-रोकर बुरा हाल : घटनास्थल पर जैकी की मां का रो-रोकर बुरा हाल था. वह बार-बार वहां इकट्ठे लोगों से पूछ रही थी. वह बार-बार रोते हुए लोगों से पूछ रही थी कि मेरे बेटे ने किसी का क्या बिगाड़ा था, जो उसकी हत्या कर दी. यह देख सभी लोगों की आंखों में आंसू आ गये. शाम तक परिजनों द्वारा लिखित शिकायत नहीं दी गयी थी.
उभरता खिलाड़ी था जैकी : जैकी रग्बी फुटबॉल का उभरता खिलाड़ी था. बिहार रग्बी फुटबॉल एसोसिएशन के सचिव पंकज कुमार ज्योति ने कहा कि 2017 में जैकी रग्बी फुटबॉल से जुड़ा और अपने शानदार खेल के दम पर 2018 में आयोजित अंडर-18 राष्ट्रीय रग्बी फुटबॉल चैंपियनशिप के लिए उसने बिहार टीम में जगह बना लिया. यह टीम राष्ट्रीय चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल जीतने में कामयाब हुई. इस वर्ष उसका चयन 64वीं राष्ट्रीय स्कूली रग्बी फुटबॉल चैंपियनशिप के लिए बिहार अंडर-17 टीम में हुई थी. कोषाध्यक्ष सिद्धार्थ कुमार व अन्य ने शोक व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि वह शालीन और मिलनसार खिलाड़ी था.

Next Article

Exit mobile version