CBI से बचने के लिए लालू ने जेटली से लगायी थी गुहार : सुशील मोदी, कहा था- मदद करें, तो ””24 घंटे में नीतीश का इलाज कर दूंगा””

पटना : बिहार के उपमुख्यमंत्री व बीजेपी नेता सुशील मोदी ने बुधवार को संवाददाता सम्मेलन आयोजित कर आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद पर हमला बोलते हुए कई गंभीर आरोप लगाये. उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद यादव ने बीजेपी नेता अरुण जेटली से मिल कर सीबीआई को सुप्रीम कोर्ट में अपील नहीं करने देने के लिए कहा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 17, 2019 12:25 PM

पटना : बिहार के उपमुख्यमंत्री व बीजेपी नेता सुशील मोदी ने बुधवार को संवाददाता सम्मेलन आयोजित कर आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद पर हमला बोलते हुए कई गंभीर आरोप लगाये. उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद यादव ने बीजेपी नेता अरुण जेटली से मिल कर सीबीआई को सुप्रीम कोर्ट में अपील नहीं करने देने के लिए कहा था. साथ ही कहा था कि ’24 घंटे में नीतीश कुमार का इलाज कर दूंगा.’

बिहार के उपमुख्यमंत्री व बीजेपी नेता सुशील मोदी ने बुधवार को संवाददाता सम्मेलन आयोजित कर आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद पर हमला बोला. साथ ही उन्होंने कई गंभीर आरोप लगाये. उन्होंने कहा कि झारखंड हाईकोर्ट ने जब लालूयादव के पक्ष में फैसला दिया कि चारा घोटाले से जुड़े अन्य मामलों में ट्रायल की जरूरत नहीं है, तो सीबीआई इस फैसले को चुनौती देने के लिए सुप्रीम कोर्ट गयी थी. उसके बाद लालू प्रसाद यादव ने अपने दूत प्रेम गुप्ता को बीजेपी नेता अरुण जेटली के पास भेजा. साथ ही सीबीआई को मामले में सुप्रीम कोर्ट में अपील नहीं करने देने के लिए कहा गया. उन्होंने कहा कि अगर उन्हें मदद मिलती है तो ’24 घंटे में नीतीश कुमार का इलाज कर दूंगा’. हालांकि, बाद में लालू प्रसाद यादव और प्रेम गुप्ता, दोनों ने अरुण जेटली से मुलाकात की थी. साथ ही नीतीश कुमार सरकार को समर्थन देने की पेशकश की. अरुण जेटली ने स्पष्ट कहा कि हम सीबीआई के कामकाज में हस्तक्षेप नहीं कर सकते. क्योंकि, यह एक स्वायत्त संस्थान है.

मोदी ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि लालू प्रसाद यादव निजी हित के लिए किसी के भी पैर पर गिर सकते हैं. साल 1974 में जेपी आंदोलन और साल 1975 में बीजेपी-आरएसएस की मदद लालू ने ली थी. छपरा से चुनाव में आरएसएस और बीजेपी की मदद ली थी. बीजेपी का समर्थन लेने के लिए वह पार्टी दफ्तर आये और कैलाशपति मिश्र से सहयोग पत्र लेकर सरकार बनाये थे.

Next Article

Exit mobile version