Advertisement
पटना एम्स में इलाज कराना हो जायेगा महंगा, जानें कैसे
आनंद तिवारी पटना : अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स), पटना में इलाज कराना अब महंगा हो जायेगा. दरअसल, एम्स में अगले 10 दिनों के अंदर ऑपरेशन पैकेज व मिसलेनियस सिस्टम लागू करने की तैयारी की जा रही है. एनेस्थीसिया विभाग में मिसलेनियस सिस्टम लागू भी कर दिया गया है. ऑपरेशन पैकेज सिस्टम के अनुसार मरीजों […]
आनंद तिवारी
पटना : अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स), पटना में इलाज कराना अब महंगा हो जायेगा. दरअसल, एम्स में अगले 10 दिनों के अंदर ऑपरेशन पैकेज व मिसलेनियस सिस्टम लागू करने की तैयारी की जा रही है.
एनेस्थीसिया विभाग में मिसलेनियस सिस्टम लागू भी कर दिया गया है. ऑपरेशन पैकेज सिस्टम के अनुसार मरीजों को बेड चार्ज, ऑपरेशन चार्ज से लेकर इन्जेक्शन, पानी की बोतल आदि सभी तरह के ऑपरेशन संबंधी सामान अस्पताल से ही खरीद कर डॉक्टर को देने होंगे.
हालांकि, अस्पताल प्रशासन का दावा है कि बाहर की तुलना में काफी कम खर्च में ऑपरेशन पैकेज सिस्टम से मरीजों का इलाज हो जायेगा. ऑपरेशन का शुल्क चार हजार से लेकर 60 हजार रुपये तक रखा जायेगा. पैकेज सिस्टम में अब डॉक्टर द्वारा की गयी सर्जरी का शुल्क भी जोड़ा जायेगा. साथ ही बेड चार्ज भी 50 रुपये की जगह 90 से 100 रुपये करने की तैयारी की जा रही है.
मरीजों को सर्जरी से संबंधित सामान अस्पताल में ही खरीदना होगा
एम्स व मरीज दोनों को फायदा होगा
एम्स में मरीजों को बाहर से स्वास्थ्य संबंधी सामान नहीं खरीदना पड़े, इसके लिए अब ऑपरेशन पैकेज सिस्टम लागू करने की तैयारी की जा रही है. इसे डेवियल नाम दिया गया है. इससे जो मरीज बाहर महंगे दाम में सामान खरीदते हैं, उसकी व्यवस्था अब एम्स खुद सस्ते दाम में करायेगा. एम्स को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में काम किया जा रहा है. इससे एम्स व मरीज दोनों को फायदा होगा.
-डॉ सीएम सिंह, मेडिकल सुपरिटेंडेंट, एम्स, पटना
वर्तमान व्यवस्था
बेड चार्ज 50 रुपये से लेकर 70 रुपये तक है
मिसलेनियस चार्ज व ऑपरेशन पैकेज सिस्टम नहीं लगता है
डॉक्टर के ऑपरेशन का शुल्क भी नहीं लिया जाता है
अभी ओपीडी आदि के शुल्क का सालाना रिव्यू नहीं होता है
प्रस्तावित व्यवस्था
बेड चार्ज 90 से 100 रुपये करने की तैयारी
मिसलेनियस चार्ज व ऑपरेशन पैकेज सिस्टम लागू होगा
ऑपरेशन का शुल्क चार हजार से लेकर 60 हजार रुपये तक होगा
अब ओपीडी आदि के शुल्क का सालाना रिव्यू होगा
सुविधाओं का होगा सालाना रिव्यू
एम्स, पटना में मरीजों की सुविधाओं का सालाना रिव्यू होगा. इनके दाम भी बढ़ाये जा सकते हैं. इस स्थिति पर मरीजों पर बोझ बढ़ेगा, लेकिन एम्स की आमदनी बढ़ जायेगी. जानकारी के अनुसार आइजीआइएमएस, पीजीआइ लखनऊ व चंडीगढ़ समेत अन्य पीजीआइ में यह व्यवस्था लागू है. मरीजों को सुविधा अधिक मिले व बजट की कमी नहीं हो, इसलिए फाइनेंशियल इयर में सालाना रेट रिव्यू करने की बात चल रही है.
निरीक्षण के बाद बैठक में लिये गये थे निर्णय
जानकारी के अनुसार एम्स, पटना आयी केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव प्रीति सुदान ने अस्पताल का निरीक्षण व फाइनेंस कमेटी की बैठक की. सूत्रों के मुताबिक सुदान ने कहा कि एम्स में भर्ती, जांच, फिजियोथेरेपी पद्धति से इलाज सहित अन्य सुविधाओं के शुल्क का वार्षिक रिव्यू करना चाहिए. इससे एम्स आत्मनिर्भर हो सकेगा. इसको देखते हुए एम्स प्रशासन मिसलेनियस चार्ज और ऑपरेशन पैकेज सिस्टम लागू करने जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement