17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कांग्रेस और राजद के साथ जदयू की साख की परीक्षा, ओवैसी की पार्टी भी मैदान में

किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया, भागलपुर व बांका में आज मतदान पटना : राज्य में गुरुवार को किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया, भागलपुर और बांका लोकसभा क्षेत्रों में मतदान होगा. इसमें कांग्रेस, राजद और जदयू प्रत्याशियों में किसके सिर पर जनता ताज बंधेगी, इसका फैसला होगा. दूसरे चरण में होने वाले इन पांचों लोकसभा क्षेत्रों में भाजपा के एक […]

किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया, भागलपुर व बांका में आज मतदान
पटना : राज्य में गुरुवार को किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया, भागलपुर और बांका लोकसभा क्षेत्रों में मतदान होगा. इसमें कांग्रेस, राजद और जदयू प्रत्याशियों में किसके सिर पर जनता ताज बंधेगी, इसका फैसला होगा.
दूसरे चरण में होने वाले इन पांचों लोकसभा क्षेत्रों में भाजपा के एक भी प्रत्याशी मैदान में नहीं हैं. एनडीए के दूसरे घटक दल लोक जन शक्ति पार्टी के भी उम्मीदवार नहीं हैं. इन पांच सीटों पर एनडीए की तरफ से सिर्फ जनता दल (यू) के ही पांचों लोकसभा क्षेत्रों से प्रत्याशी मैदान में हैं.
उधर, महागठबंधन की ओर से कांग्रेस के तीन और राजद के दो प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं. दिलचस्प है कि कांग्रेस के हिस्से की नौ में से तीन प्रत्याशी के किस्मत का फैसला इसी चरण के मतदान में हो जायेगा.
कांग्रेस के दो सांसद इसी पांच लोकसभा सीटों से निकलकर 2014 में लोकसभा पहुंचे थे. इसमें किशनगंज से मरहूम मो असरारूल हक और कटिहार से तारिक अनवर (तब एनसीपी) शामिल हैं. इन दोनों सीटों पर कांग्रेस को अपनी साख बचानी है.
ओवैसी की पार्टी भी है मैदान में
किशनगंज में कांग्रेस के मो जावेद का मुकाबला जदयू के सईद महमूद अशरफ से है. यहां पर तीसरे प्रत्याशी असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआइएमआइएम से अख्तरुल ईमान हैं. अल्पसंख्यक बाहुल्य क्षेत्र होने के कारण तीनों प्रत्याशी अल्पसंख्यक समुदाय से हैं. कटिहार सीट से तारिक अनवर पांच बार सांसद चुने गये हैं. उनको भी इस बार अपनी साख बचानी है. उनका मुकाबला जदयू के दुलाल चंद गोस्वामी से है. इधर, दो लोकसभा सीटों पर राजद का कब्जा है.
भागलपुर लोकसभा क्षेत्र से बुलो मंडल और बांका लोकसभा क्षेत्र से जय प्रकाश नारायण यादव फिर से चुनावी मैदान में हैं. दोनों सीट बचाने की चुनौती राजद पर है. पांच लोकसभा क्षेत्रों में सिर्फ एक पूर्णिया लोकसभा क्षेत्र की सीट जदयू के कब्जे में हैं. यहां से संतोष कुशवाहा जदयू के वर्तमान सांसद हैं. उनको जदयू ने फिर एक बार पूर्णिया लोकसभा क्षेत्र से प्रत्याशी बनाया है. दिलचस्प है कि महागठबंधन के कांग्रेस और राजद के प्रत्याशियों से जदयू के पांचों प्रत्याशियों का मुकाबला होना है.
उदय सिंह कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में मैदान में : 2014 में भाजपा और जदयू अलग होकर चुनाव मैदान में उतरे थे. तब पूर्णिया लोकसभा क्षेत्र से भाजपा के प्रत्याशी उदय सिंह थे. 2019 के लोकसभा चुनाव में उदय सिंह कांग्रेस के प्रत्याशी के रूप में मैदान में हैं.
भागलपुर लोकसभा क्षेत्र से 2014 में भाजपा के प्रत्याशी सैयद शाहनवाज हुसैन प्रत्याशी थे. उनको राजद के बुलो मंडल ने शिकस्त दी थी. 2019 के चुनाव में भाजपा यहां अपना प्रत्याशी नहीं देकर जदयू के प्रत्याशी के लिए वोट मांग रही है. यहां पर बुलो मंडल को टक्कर देने के लिए जदयू ने अजय मंडल को मैदान में उतारा है. दोनों प्रत्याशी एक ही समुदाय से हैं.
भाजपा ने बांका से 2014 में पुतुल देवी को प्रत्याशी बनाया था. उस समय जय प्रकाश नारायण यादव को चुनाव में सफलता मिली थी. इस बार यहां से पुतुल देवी निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में मैदान में हैं. एनडीए में यह सीट जदयू के खाते में गयी है और उसके प्रत्याशी गिरिधारी यादव हैं. यहां जदूय के प्रत्याशी गिरिधारी यादव हैं, तो राजद के प्रत्याशी जय प्रकाश नारायण यादव हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें