पटना की हवा संतोषजनक, ओजोन का बढ़ा प्रदूषण
पटना : बुधवार को राजधानी पटना की हवा की गुणवत्ता संतोषजनक श्रेणी की रही. बुधवार का एयर क्वालिटी इंडेक्स 77 रहा. दरअसल इन दिनों की बदली हुई मौसमी दशाओं के चलते हवा में यह अप्रत्याशित सुधार देखा गया है. बुधवार को हवा में पीएम 2़ 5 की मात्रा सामान्य से भी कम 39 माइक्रोग्राम प्रति […]
पटना : बुधवार को राजधानी पटना की हवा की गुणवत्ता संतोषजनक श्रेणी की रही. बुधवार का एयर क्वालिटी इंडेक्स 77 रहा. दरअसल इन दिनों की बदली हुई मौसमी दशाओं के चलते हवा में यह अप्रत्याशित सुधार देखा गया है. बुधवार को हवा में पीएम 2़ 5 की मात्रा सामान्य से भी कम 39 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर रहा. इस महीने अब तक कुल पांच दिन हवा की गुणवत्ता संतोषजनक रही है.
आधिकारिक जानकारी के मुताबिक ओजोन की मात्रा 39 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर से अधिक रही. हालांकि ओजाेन की यह मात्रा लिमिट से कम रही. जानकारी के मुताबिक अप्रैल माह में राजधानी की हवा का मुख्य प्रदूषणकारी तत्व ओजोन देखा जा रहा है. हालांकि पिछले कुछ दिनों से मौसम में पसरी ठंडक और बूंदाबांदी के चलते हवा में धूल के कण कम होने से साफ हवा कुछ राहत मिली है.