सपा प्रत्याशी पूनम सिन्हा ने लखनऊ से भरा पर्चा, रोड शो में साथ रहे पति शत्रुघ्न सिन्हा
लखनऊ : लखनऊ लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी पूनम सिन्हा ने गुरुवार को नामांकन किया. सपा सांसद डिंपल यादव और अपने पति एवं अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा के साथ वह दोपहर में कलेक्ट्रेट पर्चा दाखिल करने पहुंचीं. दो दिन पहले ही पूनम सपा में शामिल हुई हैं. सपा प्रत्याशी पूनम ने कलेक्ट्रेट तक रोड […]
लखनऊ : लखनऊ लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी पूनम सिन्हा ने गुरुवार को नामांकन किया. सपा सांसद डिंपल यादव और अपने पति एवं अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा के साथ वह दोपहर में कलेक्ट्रेट पर्चा दाखिल करने पहुंचीं. दो दिन पहले ही पूनम सपा में शामिल हुई हैं.
सपा प्रत्याशी पूनम ने कलेक्ट्रेट तक रोड शो भी किया. वह लखनऊ लोकसभा सीट से सपा-बसपा-रालोद की संयुक्त उम्मीदवार हैं. उनका मुख्य मुकाबला भाजपा प्रत्याशी केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह और कांग्रेस के उम्मीदवार कल्कि पीठाधीश्व प्रमोद कृष्णम से है. कृष्णम ने भी गुरुवार को नामांकन किया. लखनऊ सीट पर छह मई को मतदान होना है.
अभिनेता से नेता बने पूनम के पति शत्रुघ्न रोड शो और नामांकन के समय मौजूद रहे. रोडशो सपा कार्यालय से कलेक्ट्रेट तक राजधानी की मुख्य सड़कों से होकर गुजरा. सपा नेता और शत्रुघ्न बस की छत पर सवार थे और लोगों का अभिवादन स्वीकार कर रहे थे. शत्रुघ्न भी हाल ही में भाजपा छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए हैं और वह बिहार की पटना साहिब लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी हैं. सपा ने पूनम सिन्हा को लखनऊ सीट से प्रत्याशी बनाने का ऐलान कल किया था.
ये भी पढ़ें… केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद सहित अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज