राबड़ी ने इस अंदाज में किया ट्वीट, निशाने पर रहे पीएम मोदी

पटना :बिहारकी पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने गुरुवार को ट्वीट कर एनडीए पर निशाना साधा है. उन्होंने भोजपुरी में अपने ट्वीट में लिखा है कि एनडीए सरकार में अनाज के अभाव में गरीब अपने बच्चे को केवल पानी पिलाकर सुलाते हैं. बहुत युवा, गरीब और किसान बेरोजगारी के कारण आत्महत्या कर चुके हैं. एनडीए की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 18, 2019 10:16 PM

पटना :बिहारकी पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने गुरुवार को ट्वीट कर एनडीए पर निशाना साधा है. उन्होंने भोजपुरी में अपने ट्वीट में लिखा है कि एनडीए सरकार में अनाज के अभाव में गरीब अपने बच्चे को केवल पानी पिलाकर सुलाते हैं. बहुत युवा, गरीब और किसान बेरोजगारी के कारण आत्महत्या कर चुके हैं. एनडीए की सरकार ने देश की हालत खराब कर दी है.

राबड़ी देवी ने पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि वे हमेशा राष्ट्रवाद की बात करते हैं, लेकिन रोजी-रोजगार के अभाव में लोग परेशान हैं. एनडीए सरकार में किसी का विकास नहीं हुआ.

ये भी पढ़ें… मोदी जीते तो सबसे पहले आपका आरक्षण समाप्त हो जायेगा:शरद यादव

ये भी पढ़ें… तेजस्वी का ट्वीट, नरेंद्र मोदी को कहा ‘फेक ओबीसी’

Next Article

Exit mobile version