राबड़ी ने इस अंदाज में किया ट्वीट, निशाने पर रहे पीएम मोदी
पटना :बिहारकी पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने गुरुवार को ट्वीट कर एनडीए पर निशाना साधा है. उन्होंने भोजपुरी में अपने ट्वीट में लिखा है कि एनडीए सरकार में अनाज के अभाव में गरीब अपने बच्चे को केवल पानी पिलाकर सुलाते हैं. बहुत युवा, गरीब और किसान बेरोजगारी के कारण आत्महत्या कर चुके हैं. एनडीए की […]
पटना :बिहारकी पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने गुरुवार को ट्वीट कर एनडीए पर निशाना साधा है. उन्होंने भोजपुरी में अपने ट्वीट में लिखा है कि एनडीए सरकार में अनाज के अभाव में गरीब अपने बच्चे को केवल पानी पिलाकर सुलाते हैं. बहुत युवा, गरीब और किसान बेरोजगारी के कारण आत्महत्या कर चुके हैं. एनडीए की सरकार ने देश की हालत खराब कर दी है.
हरदम तोता के तरह राष्ट्र के रट लगईले बा बाकी केहू के रोजी रोजगार के अवसर नईखे कईले। एकरा से केहू के विकास नईखे भईल। केतना गरीब आपन बच्चा के अनाज के अभाव में पानी पिला के सुतावाता। केतना लईका रोजगार के अभाव में तथा केतना गरीब किसान मजदूर आत्महत्या कर लेलस।ई गरीब की आह बेकार ना जाई
— Rabri Devi (@RabriDeviRJD) April 18, 2019
राबड़ी देवी ने पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि वे हमेशा राष्ट्रवाद की बात करते हैं, लेकिन रोजी-रोजगार के अभाव में लोग परेशान हैं. एनडीए सरकार में किसी का विकास नहीं हुआ.
ये भी पढ़ें… मोदी जीते तो सबसे पहले आपका आरक्षण समाप्त हो जायेगा:शरद यादव
ये भी पढ़ें… तेजस्वी का ट्वीट, नरेंद्र मोदी को कहा ‘फेक ओबीसी’