लोकसभा चुनाव : RJD नेता राबड़ी देवी ने PM मोदी पर बोला हमला, कहा- ””…गरीब के आह बेकार ना जाई””
पटना : बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री व आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव की धर्मपत्नी राबड़ी देवी ने ट्वीट कर प्रधानमंत्री पर हमला बोला है. राबड़ी देवी ने शुक्रवार को किसी का नाम लिये बिना केंद्र सरकार की उज्ज्वला योजना के तहत रसोई गैस कनेक्शन दिये जाने को लेकर प्रधानमंत्री पर हमला बोला है. राबड़ी देवी […]
पटना : बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री व आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव की धर्मपत्नी राबड़ी देवी ने ट्वीट कर प्रधानमंत्री पर हमला बोला है. राबड़ी देवी ने शुक्रवार को किसी का नाम लिये बिना केंद्र सरकार की उज्ज्वला योजना के तहत रसोई गैस कनेक्शन दिये जाने को लेकर प्रधानमंत्री पर हमला बोला है.
ई हवा-हवाई सरकार गरीब के गैस के कनेक्शन दे के आपन पीठ थपथपलईस बाकी दुबारा गैस भरवावे के कौनो इंतजाम नईखे कईलस और कोढ में खाज के काम करता।गैस के 1100 रू दाम बढ़ा के रसोईघर के बदरंग कर देलस। गरीब के घर में लागल सिलिंडर धईल रह गेईल। गरीब के आह बेकार ना जाई अबकी बार इनका के मजा चखाई।
— Rabri Devi (@RabriDeviRJD) April 19, 2019
राबड़ी देवी ने ट्वीट किया है कि ‘ई हवा-हवाई सरकार गरीब के गैस के कनेक्शन दे के आपन पीठ थपथपलईस. बाकी, दुबारा गैस भरवावे के कौनो इंतजाम नईखे कईलस और कोढ़ में खाज के काम करता. गैस के 1100 रु दाम बढ़ा के रसोईघर के बदरंग कर देलस. गरीब के घर में लागल सिलिंडर धईल रह गेईल. गरीब के आह बेकार ना जाई. अबकी बार इनका के मजा चखाई.’