25 को पर्चा भरेंगे माले प्रत्याशी राजू दीपंकर व तेजस्वी भी होंगे शामिल

पटना : आरा से राजद-महागठबंधन समर्थित भाकपा-माले उम्मीदवार राजू यादव 25 अप्रैल को नामांकन करेंगे, जिसमें माले महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य, विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव शामिल होंगे. नामांकन के बाद रमना मैदान में सभा आयोजित की जायेगी. इसमें महबूब आलम, कविता कृष्णन, राजद नेता जगदानंद प्रसाद सिंह, शिवानंद तिवारी, प्रेम कुमार मणि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 20, 2019 5:01 AM

पटना : आरा से राजद-महागठबंधन समर्थित भाकपा-माले उम्मीदवार राजू यादव 25 अप्रैल को नामांकन करेंगे, जिसमें माले महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य, विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव शामिल होंगे. नामांकन के बाद रमना मैदान में सभा आयोजित की जायेगी.

इसमें महबूब आलम, कविता कृष्णन, राजद नेता जगदानंद प्रसाद सिंह, शिवानंद तिवारी, प्रेम कुमार मणि आदि शामिल होंगे. वहीं, 22 अप्रैल को कारकाट से माले उम्मीदवार राजाराम सिंह नामांकन करेंगे. नामांकन के बाद रोहतास के नासरीगंज में सभा होगी. इधर, 24 अप्रैल को जहानाबाद से महिला नेत्री कुंती देवी नामांकन करेंगी और गांधी मैदान में सभा होगी.
महाराजगंज से आज नामांकन करेंगे साधु
पटना. बहुजन समाजवादी पार्टी (बसपा) के टिकट से चुनाव मैदान में उतरे साधु यादव शनिवार को महाराजगंज से नामांकन करेंगे. वहीं, बेतिया व सीवान सीट के लिए उम्मीदवारों की घोषणा नामांकन के बाद किया जायेगा. इसकी जानकारी बसपा के बिहार प्रदेश प्रभारी लालजी मेधंकर ने दी है.

Next Article

Exit mobile version