दूसरे चरण में भी सभी सीटों पर जीतेगा एनडीए : प्रेम कुमार

पटना : बिहार विधान सभा में भाजपा संसदीय दल के नेता एवं कृषि मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने कहा कि कोसी, सीमांचल और पूर्वी बिहार में 2014 से भी तेज मोदी लहर है. शहर से गांव तक एनडीए के पक्ष में गोलबंदी है. लोग विपक्ष की मिलावटी और झूठी बातें बेहतर समझ रहे हैं. वो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 20, 2019 5:17 AM

पटना : बिहार विधान सभा में भाजपा संसदीय दल के नेता एवं कृषि मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने कहा कि कोसी, सीमांचल और पूर्वी बिहार में 2014 से भी तेज मोदी लहर है. शहर से गांव तक एनडीए के पक्ष में गोलबंदी है. लोग विपक्ष की मिलावटी और झूठी बातें बेहतर समझ रहे हैं. वो खुद बांका, भागलपुर, कटिहार, पूर्णिया, अररिया और किशनगंज में हूए मतदान में मतदाताओं के रूझान से स्पष्ट हो गया है.

एनडीए के उम्मीदवारों के प्रति ऐसा उत्साह विपक्ष का सफाया कर देगा. इन क्षेत्रों का दौरा कर लौटे भाजपा के स्टार प्रचारक प्रेम कुमार ने कहा कि जिस कटिहार में देश विरोधी बयान देने वाले कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने अल्पसंख्यक वोटरों को भड़काने और गलत ध्रुवीकरण करने की कोशिश की, वहां भी किसी ने इनको भाव नहीं दिया. सभी लोग इस बार मुस्तैद हैं और हर हाल में एनडीए के राष्ट्रवादी उम्मीदवार जीतेंगे. दूसरे चरण में भी बिहार की सभी सीटों पर एनडीए के उम्मीदवार जीतेंगे.

Next Article

Exit mobile version