चंद्रशेखर की जमानत याचिका पर केस डायरी की मांग
पटना : बिहार की पूर्व समाज कल्याण मंत्री मंजू वर्मा के पति चंद्रशेखर वर्मा की जमानत याचिका पर सुनवाई करते हुए पटना हाइकोर्ट ने राज्य सरकार से केस डायरी की मांग की है. जस्टिस हेमंत कुमार श्रीवास्तव की एकलपीठ ने चंद्रशेखर वर्मा की जमानत याचिका पर सुनवाई करते हुए यह निर्देश दिया. मुजफ्फरपुर के चर्चित […]
पटना : बिहार की पूर्व समाज कल्याण मंत्री मंजू वर्मा के पति चंद्रशेखर वर्मा की जमानत याचिका पर सुनवाई करते हुए पटना हाइकोर्ट ने राज्य सरकार से केस डायरी की मांग की है. जस्टिस हेमंत कुमार श्रीवास्तव की एकलपीठ ने चंद्रशेखर वर्मा की जमानत याचिका पर सुनवाई करते हुए यह निर्देश दिया.
मुजफ्फरपुर के चर्चित शेल्टर होम मामले के जांच के क्रम में पूर्व मंत्री मंजू वर्मा के पुश्तैनी घर की तलाशी सीबीआइ ने ली थी. उनके घर से गोलियां बरामद की गयी थी . आर्म्स एक्ट के तहत पूर्व मंत्री व उनके पति चंद्रशेखर वर्मा के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया था. इस मामलें में हाइकोर्ट ने पूर्व मंत्री को पहले ही जमानत दे दी है.