चुनावी चौपाल : जो सुख-दुख में जनता के बीच रहेगा, वही करेगा पाटलिपुत्र सीट पर राज

पाटलिपुत्र लोकसभा सीट के अंतर्गत आने वाले बिक्रम विधानसभा क्षेत्र में 19 मई को अंतिम चरण में चुनाव है. चुनाव को लेकर अभी से ही प्रखंड मुख्यालय से लेकर सोन तटवर्तीय क्षेत्र के आम लोगों ने चौक चौराहे, चाय व पान की दुकानों पर चुनाव को लेकर चर्चा शुरू कर दी है. प्रत्याशियों की जीत- […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 20, 2019 5:26 AM

पाटलिपुत्र लोकसभा सीट के अंतर्गत आने वाले बिक्रम विधानसभा क्षेत्र में 19 मई को अंतिम चरण में चुनाव है. चुनाव को लेकर अभी से ही प्रखंड मुख्यालय से लेकर सोन तटवर्तीय क्षेत्र के आम लोगों ने चौक चौराहे, चाय व पान की दुकानों पर चुनाव को लेकर चर्चा शुरू कर दी है. प्रत्याशियों की जीत- हार तर्क के साथ समीकरण बताते हुए वोट डालने पर चर्चा हो रही है.

शुक्रवार को बाजार स्थित डाकबंगला के पास विशाल पीपल के पेड़ के नीचे चबूतरे पर बैठे विभिन्न गांवों से आये लोग चुनाव को लेकर चर्चा करते दिखे. लोगों का कहना था कि जो उम्मीदवार क्षेत्र में जमीनी स्तर पर विकास करेगा व उनके सुख- दुःख में हमेशा साथ रहेंगे उसे ही वोट करेंगे.
बिक्रम धान का कटोरा कहा जाने वाला क्षेत्र है. खेती के समय पर नहरों में पानी नहीं रहने से परेशानी होती है. वे वैसे उम्मीदवार को वोट करेंगे जा किसानों के सिंचाई, बीज, खाद व बाजार की व्यवस्था कर सके.
विनय सिंह, खोरैठा
पहले के चुनाव में लोग वोट देने के लिए जातीय समीकरण की दुहाई देते थे, किंतु अब समय के साथ सबकुछ बदल गया है. पूर्व के चुनाव में गांव- मुहल्ले के लोग प्रभावशाली लोगों की बातों में आकर वोटिंग करते थे, किंतु अब स्वत्रंत रूप से लोग वोटिंग करते हैं.
प्रमोद कुमार यादव, पैनापुर
वे वैसे प्रत्याशी को वोट देंगे जो उनके जैसे मजदूरों रोजगार की व्यवस्था करे. गरीब परिवारों की चिंता करे. गरीबों के लिए कल्याणकारी योजनाओं को घर-घर पहुंचाए. गरीब के बच्चों के िलए बेहतर िशक्षा की व्यवस्था करे.
वीरु पासवान, बांग्लापर
जनता को ठगने वाले प्रत्याशी की इस बार नहीं चलेगी. घोषणा के बावजूद विकास कार्य जमीनी स्तर पर नहीं दिखते हैं. जो क्षेत्र का विकास जमीनी स्तर पर लायेगा, और यहां िशक्षा, स्वास्थ्य आिद सुविधाओं को बेहतर बनायेगा उसे ही उनका वोट मिलेगा.
उमेश सिंह,पैनापुर
लोकसभा व विधानसभा दोनों अलग अलग चुनाव हैं. लोकसभा केंद्र में सरकार बनाने के लिए की जाती है, जो देश का मान- सम्मान बढ़ायेगा. जो भारत की विदेश नीति मजबूत करेगा, वे उसे ही वोट देंगे. इसके अलावा वह समस्याआंे को भी सदन में उठाए.
जितेंद्र सिंह , पड़रियामा

Next Article

Exit mobile version