लोकसभा चुनाव 2019 : तीसरे चरण में 82 में से 29 दागी, 28 करोड़पति, 5 महिला उम्मीदवार
पटना : राज्य में तीसरे चरण के लिए 23 अप्रैल को होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए मैदान में खड़े 82 उम्मीदवारों में से 29 दागी हैं. उनमें से 25 उम्मीदवारों पर गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं. वहीं 28 उम्मीदवार करोड़पति हैं. इस चरण में कुल 82 में से पांच महिला उम्मीदवार हैं और इसमें […]
पटना : राज्य में तीसरे चरण के लिए 23 अप्रैल को होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए मैदान में खड़े 82 उम्मीदवारों में से 29 दागी हैं. उनमें से 25 उम्मीदवारों पर गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं. वहीं 28 उम्मीदवार करोड़पति हैं. इस चरण में कुल 82 में से पांच महिला उम्मीदवार हैं और इसमें महिलाओं की संख्या करीब छह फीसदी है. यह खुलासा इलेक्शन वाच और एडीआर की संयुक्त रिपोर्ट में हुआ है.
सबसे अमीर मुकेश सहनी
इस रिपोर्ट के अनुसार कुल 82 उम्मीदवारों में से सबसे अमीर तीन हैं. इनमें से खगड़िया से वीआईपी के मुकेश सहनी के पास 11 करोड़ 96 लाख 99 हजार 803 रुपये की कुल संपत्ति है. वहीं सुपौल से कांग्रेस उम्मीदवार रंजीत रंजन के पास 11 करोड़ 95 लाख 43 हजार 561 रुपये की कुल संपत्ति है. साथ ही मधेपुरा से जापलो के उम्मीदवार राजेश रंजन के पास कुल 11 करोड़ 95 लाख 43 हजार 561 रुपये की कुल संपत्ति है.
उम्मीदवारों की शिक्षा
उम्मीदवारों की आयु
25 से 30 10
31 से 40 24
41 से 50 22
51 से 60 15
61 से 70 8
71 से 80 03
सबसे कम संपत्ति वाले उम्मीदवार: सबसे कम संपत्ति वाले उम्मीदवारों में अररिया संसदीय क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार रामानंद ऋषिदेव शामिल हैं. उनके पास कुल 50 हजार रुपये की संपत्ति है. सुपौल से जम्मू और कश्मीर नेशनल पैंथर्स पार्टी के उम्मीदवार भीम कुमार गुप्ता के पास कुल 52 हजार रुपये की संपत्ति है. वहीं खगड़िया से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे प्रियदर्शी दिनकर के पास 3 लाख 21 हजार रुपये की संपत्ति है.