10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : इंटर कंपार्टमेंटल सह विशेष परीक्षा एक से 10 मई तक

पटना : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने इंटरमीडिएट कंपार्टमेंटल सह विशेष परीक्षा 2019 का परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया है. कार्यक्रम के अनुसार यह परीक्षा एक मई 10 मई के बीच दो पालियों में ली जायेगी. प्रथम पाली का समय पूर्वाह्न 9:30 बजे से लेकर अपराह्न 12:45 बजे तक और द्वितीय पाली का समय अपराह्न […]

पटना : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने इंटरमीडिएट कंपार्टमेंटल सह विशेष परीक्षा 2019 का परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया है. कार्यक्रम के अनुसार यह परीक्षा एक मई 10 मई के बीच दो पालियों में ली जायेगी. प्रथम पाली का समय पूर्वाह्न 9:30 बजे से लेकर अपराह्न 12:45 बजे तक और द्वितीय पाली का समय अपराह्न 1:45 बजे से लेकर अपराह्न 5:00 बजे के तय है.
बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि परीक्षा प्रारंभ होने से 15 मिनट तक का समय ‘कूल ऑफ’ समय है, जो विद्यार्थियों को प्रश्न पत्र पढ़ने और समझने के लिए दिया जाता है.
प्रैक्टिकल परीक्षा 27 से : इंटरमीडिएट कंपार्टमेंटल-सह-विशेष परीक्षा, 2019 की प्रैक्टिकल परीक्षा का आयोजन 27 से लेकर 30 अप्रैल के बीच होगा.
इसमें सम्मिलित होने वाले परीक्षार्थियों के एडमिट कार्ड समिति की वेबसाइट www.bsebinteredu.in पर 21 अप्रैल को अपलोड कर दिये जायेंगे. लिहाजा सभी शिक्षण संस्थानों के प्रधान अपने संस्थान के परीक्षार्थियों का एडमिट कार्ड 22 अप्रैल से समिति की वेबसाइट से डाउनलोड कर अपने हस्ताक्षर एवं मुहर के साथ उन्हें दिलायेंगे.
इस परीक्षा में सम्मिलित होने वाले सभी परीक्षार्थी अपने शिक्षण संस्थानों के प्रधान से डाउनलोड किये हुए एडमिट कार्ड उनके हस्ताक्षर के साथ प्राप्त करेंगे. इसके बाद अपने एडमिट कार्ड में दिये गये परीक्षा केंद्र पर 27 से 30 अप्रैल के बीच प्रैक्टिकल परीक्षा में सम्मिलित होंगे.
एडमिट कार्ड केवल जांच परीक्षा में उत्प्रेषित के लिए मान्य होंगे. जांच परीक्षा में गैर उत्प्रेषित या अनुपस्थित विद्यार्थी उक्त परीक्षा में शामिल नहीं हो सकेंगे. प्रैक्टिकल परीक्षा केंद्र के केंद्राधीक्षक 27 से 30 अप्रैल के बीच किसी भी तिथि एवं पाली में किसी भी विषय के परीक्षार्थी की प्रायोगिक परीक्षा आयोजित कर सकते हैं.
केंद्राधीक्षकों की जिम्मेदारी
प्रायोगिक परीक्षा केंद्र के केंद्राधीक्षकों को जिम्मेदारी दी गयी है कि 25 अप्रैल के पूर्वाहन 8:00 बजे तक अनिवार्य रूप से प्रायोगिक परीक्षा केंद्र के नोटिस बोर्ड पर परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों के नंबर और रोल कोड चिपका दें. ऑनलाइन एडमिट कार्ड को डाउनलोड करने में किसी प्रकार की असुविधा होने पर समिति के हेल्पलाइन नंबर 0612-2230039 एवं 2235161 पर सूचित करके समाधान प्राप्त किया जा सकता है.
पटना : इंटरमीडिएट में ऑनलाइन नामांकन का फॉर्म भरने के लिए मोबाइल नंबर जरूरी
पटना : इंटरमीडिएट में नामांकन आॅनलाइन किया जाना है. ओएफएसएस (आनलाइन फैसिलिटेशन सिस्टम फॉर स्टूडेंट्स ) पर इसके लिए बाकायदा एक पोर्टल सुनिश्चित किया गया है. यहां विद्यार्थियों को एक विशेष लॉगइन से आॅनलाइन आवेदन करने के लिए प्रत्येक विद्यार्थी को अपने मोबाइल नंबर का इस्तेमाल करना होगा. लॉगइन में विद्यार्थी को अपना मोबाइल नंबर फीड करना होगा.
यह वह मोबाइल नंबर होगा, जिससे विद्यार्थी अपना एप्लीकेशन फार्म भरेगा. इस दौरान उसे पासवर्ड भी क्रियेट करना होगा. इसके बाद विद्यार्थी नामांकन के लिए आवेदन का प्रारूप ऑन लाइन हासिल कर सकेंगे. हालांकि बिहार बोर्ड ने अभी तक नामांकन के लिए नोटिफिकेशन जारी नहीं किया है. सूत्रों के मुताबिक नोटिफिकेशन की प्रक्रिया बहुत जल्द शुरू होगी, क्योंकि इसके लिए लिए बाकायदा इंटर कालेजों में प्रवेश के लिए कोटे निर्धारित कर दिये गये हैं.
याद रखें ये तारीख : परीक्षा का कार्यक्रम इस प्रकार है
तिथि प्रथम पाली दूसरी पाली
एक मई फिलाॅस्फी (कला संकाय) अर्थशास्त्र (कला संकाय)
एनआरबी (साइंस एवं कॉमर्स) एमबी (विज्ञान एवं वाणिज्य संकाय), फाउंडेशन कोर्स
(वोकेशनल)
दो मई भाषा विषय (कला संकाय) कंप्यूटर साइंस(कला,वाणिज्य एवं विज्ञान संकाय)
इंटरप्रेन्योरशिप (वाणिज्य संकाय), इंग्लिश (वोकेशनल) मल्टीमीडिया, वेबटेक (कला,वाणिज्य एवं विज्ञान संकाय),
योग एवं शारीरिक शिक्षा (कला संकाय)
तीन मई सामाज शास्त्र (कला संकाय), बायलॉजी(विज्ञान संकाय), गणित (कला एवं विज्ञान संकाय),वोकेशनल ट्रेड
वोकेशनल ट्रेड 1(कॉमर्स संकाय) 2(वोकेशनल )
चार मई कैमिस्ट्री (विज्ञान संकाय), म्यूजिक(कला संकाय) अकाउंटेंसी(वाणिज्य संकाय), इतिहास, वोकेशनल ट्रेड 3
आठ मई सायकॉलोजी(कला संकाय), एग्रीकल्चर (विज्ञान संकाय) राजनीति विज्ञान(कला संकाय), बिजनेस स्टडी
(वाणिज्य संकाय)
नौ मई होम साइंस (कला संकाय), भाषा विषय (विज्ञान एवं फिजिक्स (विज्ञान संकाय),ज्योग्राफी (कला संकाय),
वाणिज्य संकाय), आरबी हिंदी (वोकेशनल ) इकॉनॉमिक्स (कला संकाय)
दस मई एनआरबी(कला संकाय), रिलेटेड सब्जेक्ट (वोकेश्नल ) एमबी(कला संकाय)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें