किसी के झांसे में नहीं आयेंगे, जो करेगा नदौल का विकास वोट उसी को देंगे
पाटलिपुत्र लोकसभा क्षेत्र का मसौढ़ी विस क्षेत्र अनुसूचित जाति के लिए सुरक्षित सीट है. यहां 19 मई को मतदान होना है. शनिवार की दोपहर मसौढ़ी के नदौल स्थित स्टेशन परिसर में एक पेड़ की छांव में बैठे दर्जनों लोग बैठे थे. इसी बीच उनके बीच प्रभात खबर की टीम ने दस्तक दी. लोगों से चुनाव […]
पाटलिपुत्र लोकसभा क्षेत्र का मसौढ़ी विस क्षेत्र अनुसूचित जाति के लिए सुरक्षित सीट है. यहां 19 मई को मतदान होना है. शनिवार की दोपहर मसौढ़ी के नदौल स्थित स्टेशन परिसर में एक पेड़ की छांव में बैठे दर्जनों लोग बैठे थे. इसी बीच उनके बीच प्रभात खबर की टीम ने दस्तक दी.
लोगों से चुनाव पर चर्चा शुरू हुई. सभी ने एक स्वर से कहा कि हमलोग किसी झांसे में नहीं आने वाले हैं और जो प्रत्याशी हमलोगों की समस्याओं का निराकरण करने का भरोसा देगा उसी को वोट करेंगे. यहां के लोगों की मांग नदौल स्टेशन पर बुनियादी सुविधाओं की व्यवस्था, फुट ओवरब्रिज निर्माण, नदौल बाजार का विकास, प्रखंड कार्यालय, थाना, स्टेडियम व ट्यूबवेल निर्माण की मांग को पूरा करेगा यहां के लोग उसे ही वोट करेंगे.
छोटे से छोटे बाजार का विस्तार हो गया है, लेकिन नदौल बीस वर्ष पूर्व जैसा था आज भी वैसा ही है. जहानाबाद सीमा से सटे नदौल में कभी पुलिस पिकेट थी ,लेकिन आज मसौढ़ी पुलिस की एक गश्ती गाड़ी के भरोसे नदौलवासी हैं .
वीरेंद्र कुमार , बलईठा
नदौल में प्रखंड कार्यालय व थाना की मांग वर्षों से की जाती रही है. चुनाव के वक्त उम्मीदवारों द्वारा आश्वासन दिया जाता है, लेकिन उनका आश्वासन पूरा नहीं होता है. इस बार पूरे बाजार समेत आसपास के सभी ग्रामीण इस मांग को लेकर गंभीर हैं.
अजीत कुमार, नदौल
नदौल के सबसे बड़ी समस्या है चोरी-छिपे शराब का निर्माण. शराबबंदी का अमल तो हुआ, पर पटना-गया एनएच-83 से सटी मुसहरी के अधिकतर घरों में शराब का निर्माण किया जाता है. जो शराब निर्माण पर रोक लगा देगा, उसे ही मत देंगे.
विजेंद्र कुमार, गोपालपुर मठ
नदौल में एक स्टेडियम की निहायत जरूरत है. इस ओर किसी जनप्रतिनिधि का ध्यान नहीं गया है. पास में ही तिनेरी में स्टेडियम का निर्माण पांच वर्ष पूर्व ही हो चुका है. जो भी प्रत्याशी हमारी इस मांग को पूरा कराने के प्रति गंभीरता दिखायेगा हमलोग अपना मत उसी को देंगे.
सुगन कुमार, सलेमपुर
जनप्रतिनिधि हमलोगों की उपेक्षा करते आ रहे हैं. इसी का नतीजा है कि अब भी नदौल पंचायत में सात निश्चय योजना का सफल क्रियान्वयन नहीं हो पाया है. हमलोग एकजुट होकर निर्णय लेंगे और वैसे प्रत्याशी को अपना मत देंगे जो हमारी बुनियादी जरूरतों को पूरा करेगा.
भोला कुमार, जमालपुर