मसौढ़ी : अगलगी में आधा दर्जन से अधिक किसानों की फसल राख
पुनपुन व मसौढ़ी में शॉर्ट सर्किट से लगी आग मसौढ़ी : पुनपुन थाना के बसुहार गांव में शनिवार की दोपहर शाॅर्ट- सर्किट से निकली चिनगारी से खेत में लगी पांच बीघे गेहूं की फसल जल कर राख हो गयी. इससे करीब डेढ़ लाख रुपये की संपत्ति जल गयी. वहीं, मसौढ़ी के बैरमचक गांव में स्थित […]
पुनपुन व मसौढ़ी में शॉर्ट सर्किट से लगी आग
मसौढ़ी : पुनपुन थाना के बसुहार गांव में शनिवार की दोपहर शाॅर्ट- सर्किट से निकली चिनगारी से खेत में लगी पांच बीघे गेहूं की फसल जल कर राख हो गयी. इससे करीब डेढ़ लाख रुपये की संपत्ति जल गयी. वहीं, मसौढ़ी के बैरमचक गांव में स्थित खलिहान में शनिवार की दोपहर शॉर्ट- सर्किट से आग लग गयी और आग की लपटों से पास स्थित सुभाष बिंद का फूसनुमा घर भी जल गया. अगलगी में करीब ढाई लाख की संपत्ति जलकर राख हो गयी.
ग्रामीणों के सहयोग से आग पर किसी प्रकार काबू पाया जा सका. पुनपुन थाना के बसुहार गांव में बिजली की शाॅर्ट सर्किट से गांव के अखिलेश कुमार, अशोक कुमार, भोला सिंह, सूर्यदेव रविदास एवं किसलय कुमार सिंह के खेतों में लगी पांच बीघे गेहूं की फसल जलकर राख हो गयी. वहीं, मसौढ़ी के बैरमचक गांव स्थित खलिहान में आग लगने से अनिल बिंद, शिवनाथ बिंद, महेंद्र बिंद, रामस्वरूप बिंद व भूखन बिंद समेत करीब दर्जनभर ग्रामीणों की नेवारी की पुंज व मसूर, गेहूं, चना, राई और खेसारी की फसल जल गयी.
शनिवार की दोपहर शॉट सर्किट से खलिहान में आग लग गयी, जिससे वहां रखी फसल जलकर राख हो गयी. इधर, नदौल ग्राम कचहरी के पूर्व संरपंच मनोज कुमार उर्फ मंटू ने अगलगी के पीड़ित परिवारों को उचित मुआवजा देने की मांग की है.