शत्रुघ्न सिन्हा की पटना साहिब सीट से उम्मीदवारी के विरोध में पार्टी कार्यकर्ताओं का पटना में हंगामा, नारेबाजी

पटना : भाजपा छोड़कर हाल ही में कांग्रेस में शामिल हुए बॉलीवुड अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा कीपटनासाहिबलोकसभा सीट से उम्मीदवारी को लेकर पार्टी के कार्यकर्ता नाराज बताये जा रहे हैं. इसी कड़ी में सोमवारको पटना स्थित कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम में अपनी नाराजगी जाहिरकरते हुए पार्टी कार्यकर्ताओं ने शत्रुघ्न सिन्हा की उम्मीदवारी के खिलाफ जमकर नारेबाजी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 22, 2019 1:07 PM

पटना : भाजपा छोड़कर हाल ही में कांग्रेस में शामिल हुए बॉलीवुड अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा कीपटनासाहिबलोकसभा सीट से उम्मीदवारी को लेकर पार्टी के कार्यकर्ता नाराज बताये जा रहे हैं. इसी कड़ी में सोमवारको पटना स्थित कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम में अपनी नाराजगी जाहिरकरते हुए पार्टी कार्यकर्ताओं ने शत्रुघ्न सिन्हा की उम्मीदवारी के खिलाफ जमकर नारेबाजी कीऔर हंगामा किया.

कांग्रेस कार्यकर्ताओं की मांग है कि पार्टी शत्रुघ्न सिन्हा के उम्मीदवारी को वापस लें.साथही कांग्रेसके जमीनी नेताओं को उम्मीदवार बनाया जाये. उनका आरोप था कि शत्रुघ्न सिन्हा लालू प्रसाद के एजेंट हैं और वह एक पैराशूट उम्मीदवार के रूप में पटना साहिब के प्रत्याशी बनाये गये हैं.

गौर हो कि इससे पहले शनिवार को भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शत्रुघ्न सिन्हा के खिलाफ नारेबाजी करतेहुए उन्हें खोटा सिक्का बताया था. बता देकि लखनऊ से सपा उम्मीदवार के रूप में शत्रुघ्न सिन्हा की पत्नी पूनम सिन्हा लोकसभा चुनाव लड़ रही है और शत्रुघ्न सिन्हा स्वयं कांग्रेस के उम्मीदवार के रूप में पटना साहिब से चुनाव लड़ रहे हैं. वहीं शत्रुघ्न सिन्हा ने लखनऊ में कांग्रेस के चुनाव प्रचार को छोड़कर अपनी पत्नी की चुनावी सभा में शामिल होकर उनके लिए वोट मांग रहे थे जिसको लेकर कांग्रेस कार्यकर्ता नाराजबतायेजा रहे है.

उधर, पटना साहिब लोकसभा क्षेत्र से एनडीए प्रत्याशी रविशंकर प्रसाद नेरविवारको शत्रुघ्न सिन्हा पर तंज कसतेहुए कहा कि लोकसभा चुनाव में अब पटना साहिब खामोश नहीं रहेगा. पटना साहिब की आवाज संसद में गूंजेगी. पटना साहिब की एक दर्जन से अधिक बड़ी योजनाओं को सरजमीं पर उतारने में उन्हें सफलता मिली है.

ये भी पढ़ें… लोकसभा चुनाव : कन्हैया और उनके समर्थकों के खिलाफबेगूसरायमें केस दर्ज, जानें…पूरा मामला

Next Article

Exit mobile version