लोकसभा चुनाव तीसरा चरण : खगड़िया, झंझारपुर, अररिया सुपौल व मधेपुरा में वोट आज, सुरक्षा के कड़े इंतजाम
नावों से भी होगी गश्ती पटना : लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में राज्य में पांच सीटों झंझारपुर, सुपौल, अररिया, मधेपुरा और खगड़िया में मंगलवार को मतदान होगा. इस चरण में कुल 82 प्रत्याशी मैदान में हैं, जिनमें 77 पुरुष और पांच महिला प्रत्याशी शामिल हैं. मतदान सुबह सात बजे शुरू हो जायेगा. नक्सलग्रस्त खगड़िया […]
नावों से भी होगी गश्ती
पटना : लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में राज्य में पांच सीटों झंझारपुर, सुपौल, अररिया, मधेपुरा और खगड़िया में मंगलवार को मतदान होगा. इस चरण में कुल 82 प्रत्याशी मैदान में हैं, जिनमें 77 पुरुष और पांच महिला प्रत्याशी शामिल हैं.
मतदान सुबह सात बजे शुरू हो जायेगा. नक्सलग्रस्त खगड़िया लोकसभा क्षेत्र के सिमरी बख्तियारपुर, अलौली व बेलदौर विधानसभा क्षेत्रों में मतदान शाम चार बजे तक होगा, जबकि शेष जगहों पर मतदान शाम छह बजे तक चलेगा. मतदान के लिए 2040 माइक्रो ऑब्जर्वर की तैनाती की गयी है और 9,076 बूथ स्थापित किये गये हैं. निष्पक्ष व शांतिपूर्ण मतदान के लिए नौका गश्ती और घुड़सवार दस्ते को भी तैनात किया गया है.
सभी बूथों पर सोमवार को पोलिंग पार्टी को रवाना कर दिया गया. पहले दो चरणों में राज्य की नौ सीटों पर मतदान पूरा हो चुका है. अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी संजय कुमार सिंह ने बताया कि तीसरे चरण में कुल 89,09,263 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इस चरण में कुल 9076 बैलेट यूनिट और 9076 वीवीपैट के साथ 14489 कंट्रोल यूनिट से मतदान कराने की तैयारी है. तीसरे चरण में क्षेत्र के अनुसार सबसे बड़ा लोकसभा क्षेत्र अररिया है, जबकि सर्वाधिक मतदाता मधेपुरा लोकसभा क्षेत्र में हैं.सबसे कम मतदाता खगड़िया में हैं.
कुल बूथों से वेबकास्टिंग करायी जायेगी, जिनमें झंझारपुर के 50, सुपौल के 29, अररिया के 22, मधेपुरा के 33 बूथ और खगड़िया लोकसभा क्षेत्र के 28 बूथ शामिल हैं. उन्होंने बताया कि सहरसा और पूर्णिया में हेलीकॉप्टर तैनात किया गया है, जबकि पटना में एयर एंबुलेंस की तैनाती की गयी है. उन्होंने बताया कि मतदान के लिए 58,900 मतदानकर्मी तैनात किये गये हैं.
सुबह 7 : 00 बजे शुरू होगा मतदान
89.09 लाख वोटर करेंगे मतदान
58,900 मतदानकर्मी किये गये हैं तैनात
82 प्रत्याशी हैं मैदान में
9,076 मतदान केंद्र किये गये हैं स्थापित
162 बूथों से होगी वेबकास्टिंग