दानापुर के पानापुर घाट पर गंगा स्नान करने गये तीन युवकों की डूबने से मौत

दानापुर : दियारे के अकिलपुर थाने के पुरानी पानापुर घाट पर सोमवार की सुबह गंगा स्नान करने गये तीन युवकों की डूबने से मौत हो गयी. ये तीनों धनबाद के कतरास मथाडीह निवासी थे. अपने दोस्त की बहन की शादी में शामिल होने दानापुर आये थे. बताया जाता है कि दानापुर थाने की जजेज कॉलोनी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 23, 2019 6:13 AM
दानापुर : दियारे के अकिलपुर थाने के पुरानी पानापुर घाट पर सोमवार की सुबह गंगा स्नान करने गये तीन युवकों की डूबने से मौत हो गयी. ये तीनों धनबाद के कतरास मथाडीह निवासी थे. अपने दोस्त की बहन की शादी में शामिल होने दानापुर आये थे.
बताया जाता है कि दानापुर थाने की जजेज कॉलोनी के विनोद कुमार सिंह की बेटी श्वेता सिंह की शादी 19 अप्रैल को थी. विनोद की ससुराल धनबाद के कतरास स्थित मथाडीह में है. विनोद के छोटे बेटे रूपम ने कतरास के मथाडीह के अपने छह दोस्त मासूम कुमार, सचिन कुमार, अजय गोप, आकाश कुमार, दीपक कुमार व मुकेश कुमार को बहन की शादी का निमंत्रण दिया था.
शादी में शामिल होने के बाद रिसेप्शन में शामिल होने के लिए ये सभी दोस्त रुक गये थे. सुबह करीब 10 बजे एक बाइक व एक स्कूटी पर सवार होकर रूपम अपने दोस्त मासूम, अजय, सचिन, आकाश, मुकेश व दीपक को लेकर गंगा स्नान के लिए पुरानी पानापुर घाट पर गया. वहां नहाने के क्रम में पहले मासूम डूब गया.
उसे बचाने गया सचिन भी डूबने लगा, तो अजय बचाने गया, लेकिन वह भी डूब गया. इसकी सूचना मिलते ही विनोद कुमार सिंह, पत्नी निर्जला सिंह समेत अन्य परिजन घाट पर पहुंचकर स्थानीय लोगों के सहयोग से शव ढूंढ़ने का प्रयास करने लगे. सूचना मिलते ही दानापुर के थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार व सीओ महेंद्र प्रसाद गुप्ता पुरानी पानापुर घाट पहुंचे. स्थानीय गोताखोरों ने काफी मशक्कत के बाद तीनों युवकों के शव गंगा नदी से बरामद किये. वहीं, देर से एनडीआरएफ व एसडीआरएफ की टीम के पहुंचने पर ग्रामीणों में गुस्सा देखा गया. सीओ महेंद्र प्रसाद गुप्ता ने बताया कि स्थानीय गोताखोरों ने दो घंटे में जाल से तीनों के शवों को बरामद किया.
तीनों धनबाद के कतरास मथाडीह के थे निवासी दोस्त की बहन की शादी में आये थे दानापुर
शादी के बाद रिसेप्शन में शामिल होने को रुक गये थे
शादी समारोह संपन्न होने के बाद रविवार को ही सभी को अपने घर लौट जाना था, लेकिन सोमवार को पुनपुन में होने वाले रिसेप्शन में शामिल होने के लिए सभी रुक गये. रिसेप्शन में शामिल होने के बाद सोमवार की रात ही गंगा-दामोदर एक्सप्रेस से धनबाद जाने का प्लान बना लिया.

Next Article

Exit mobile version