पटना :एटीएम कार्ड की क्लोनिंग कर खाते से 1.20 लाख निकाले
जालसाजों ने खाता से निकाला 24 हजार, प्राथमिकी दर्ज पटना : एटीएम कार्ड व पासबुक पास में था और जालसाजों ने राजीव नगर निवासी इंद्रमोहन पांडेय के खात से 24 हजार की निकासी कर ली. श्री पांडेय का खाता बुद्धा कॉलोनी थाने केश्रीकृष्णा नगर शाखा में है. घटना के बाद उन्होंने बुद्धा कॉलोनी थाना पुलिस […]
जालसाजों ने खाता से निकाला 24 हजार, प्राथमिकी दर्ज
पटना : एटीएम कार्ड व पासबुक पास में था और जालसाजों ने राजीव नगर निवासी इंद्रमोहन पांडेय के खात से 24 हजार की निकासी कर ली. श्री पांडेय का खाता बुद्धा कॉलोनी थाने केश्रीकृष्णा नगर शाखा में है. घटना के बाद उन्होंने बुद्धा कॉलोनी थाना पुलिस को मामले की जानकारी दी है और अज्ञात जालसाजों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करा दी है.
घर पर कार्ड, निकल गये 66 हजार
पटना सिटी. सुल्तानगंज थाना क्षेत्र के शाह अरजा निवासी मो रफीक ने थाने में शिकायत दर्ज करायी है. दर्ज शिकायत में पुलिस को बताया है कि एटीएम कार्ड उसके पास रहते हुए भी साइबर अपराधियों ने उनके खाते से तीन बार में 66 हजार की राशि निकाल ली है. पुलिस मामला दर्ज कर छानबीन में जुटी है.