बिहटा : जालसाजों ने अलग-अलग खाते से उड़ाये 3.30 लाख
बिहटा : साइबर सेल के लाख प्रयास के बाद भी जालसाजों द्वारा आये दिनों एटीएम कार्ड क्लोन कर फर्जी तरीके से खाते से रुपये उड़ाने की घटना थमने का नाम नहीं ले रही है. इसी कड़ी में साइबर ठगों ने एसबीआइ एटीएम कार्ड का क्लोन कर बिहटा के एक ग्राहक के खाते से एक लाख […]
बिहटा : साइबर सेल के लाख प्रयास के बाद भी जालसाजों द्वारा आये दिनों एटीएम कार्ड क्लोन कर फर्जी तरीके से खाते से रुपये उड़ाने की घटना थमने का नाम नहीं ले रही है. इसी कड़ी में साइबर ठगों ने एसबीआइ एटीएम कार्ड का क्लोन कर बिहटा के एक ग्राहक के खाते से एक लाख 20 हजार रुपये उड़ा लिये. इस संबंध में सोमवार को राघोपुर निवासी आशा कुमार शर्मा के पुत्र निर्मल कुमार ने बिहटा थाने में लिखित शिकायत दी है.
उनका कहना है कि उनका बचत खाता कृषि बाजार समिति राघोपुर के एसबीआइ ब्रांच में है. रविवार की रात्रि 12 व एक बजे के बीच खाते से पांच बार में एक लाख 20 हजार रुपये निकाल लिया गया. इसकी जानकारी उन्हें मैसेज से हुई, जबकि एटीएम कार्ड उनके पास है. उसके बाद उन्होंने बैंक के कस्टमर केयर में फोन कर अपना एटीएम बंद कराया है. थानाध्यक्ष कन्हैया सिंह का कहना है कि मामला साइबर क्राइम का है. साइबर सेल को भेजा जायेगा.