पटना : छह रुपये की चाय और 12 रुपये की कॉफी. नाश्ता में समोसा आठ रुपये, रसगुल्ला 15 रुपये पीस. अगर किसी को भोजन कराना है तो 105 रुपये प्रति थाली का खर्च. जिले में लोकसभा चुनाव में अपना भाग्य आजमा रहे किसी प्रत्याशियों ने अपने चुनाव प्रचार में इससे अधिक रेट पर कोई खर्च किया तो मामला आयोग के आदेश के उल्लंघन का बनेगा. नामांकन शुरू होने के साथ प्रत्याशियों के खर्च का हिसाब होना शुरू हो गया है.
नामांकन दाखिल करने उम्मीदवारों को चुनाव कार्यालय के व्यय लेखा एवं अनुश्रवण कोषांग की ओर से तय खर्च का रेट लिस्ट भी दिया जा रहा है. लिस्ट में खाना, नाश्ता, मंच, वाहन, पोलिंग एजेंट पर खर्च से लेकर 30 से अधिक वस्तुओं का रेट तय कर दिया गया है. अब उम्मीदवारों को निर्वाचन कार्यालय के रेट के आधार पर ही अपने चुनाव कार्य में खर्च करने होंगे.
पोलिंग एजेंट पर चार सौ रुपये, माइक पर एक हजार नाश्ता के अलावा उम्मीदवारों को माइक व लाउड स्पीकर पर अधिकतम एक हजार रुपये प्रतिदिन का निर्धारण किया गया है. चार से पांच लोगों के बैठने के लिए पंडाल बनाने के लिए 650 रुपये प्रतिदिन, बड़े बस के लिए 2850 रुपये प्रतिदिन, मध्यम क्षमता वाले बस के लिए 2600 रुपये, छोटे बस के लिए 1950 रुपये से लेकर एसी कार के लिए नौ सौ रुपये प्रतिदिन, मोटर साइकिल के लिए 250 रुपये प्रतिदिन, बोलेरो के लिए 1600 से 1000 रुपये तक निर्धारित किया गया है.
इसके अलावा चुनाव के लिए कार्य करने वाले कार्यकर्ता, पोलिंग एजेंट के लिए 400 रुपये व ड्राइवर के लिए 500 रुपये प्रतिदिन व्यय करने का हिसाब रखा गया है. होटल व रूम के लिए 15 सौ से 32 सौ रुपये प्रतिदिन का रेट निर्धारित है. इसके अलावा न्यूज पेपर, न्यूज चैनल व रेडियो पर प्रचार के लिए भी खर्च का निर्धारण किया गया है. वहीं बल्ब, होल्डर, कनात, बर्तन, फोटाे से लेकर अन्य सभी सामग्रियों का रेट तय कर दिया गया है.
मुंगेर चुनाव को लेकर बाढ़ के एएनएस कॉलेज में योगदान करेंगे मतदानकर्मी
पटना : मुंगेर लोकसभा के बाढ़ व मोकामा विधानसभा में मतदान की तैयारी को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी कुमार रवि ने समीक्षा की. उन्होंने बताया कि 29 अप्रैल को मुंगेर लोकसभा में चुनाव को लेकर मोकामा विधानसभा क्षेत्र व बाढ़ विधानसभा क्षेत्र के गश्तीदल दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी 27 अप्रैल को हिंदी भवन में प्रशक्षिण प्राप्त कर 28 अप्रैल को सुबह आठ बजे बाढ़ के एएनएस कॉलेज में योगदान देंगे तथा 28 अप्रैल को ही इवीएमए, वीवीपैट व अन्य सामग्री प्राप्त कर आवंटित मतदान केन्द्र के लिए प्रस्थान करेंगे. इवीएम एवं वीवीपैट के संबंध में विस्तृत प्रशिक्षण प्राप्त कर प्रमाण पत्र लेंगे. मतदान कर्मियों के लिए रिंग बस की सेवा रहेगी.
पटना : 27 मतदानकर्मियों को 24 घंटे के भीतर योगदान करने का निर्देश
पटना : मुंगेर लोकसभा में चुनाव कार्य में योगदान नहीं करने वाले 11 मतदान पदाधिकारियों सहित 27 कर्मियों पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कार्रवाई की है. मतदान कार्य में प्रशिक्षण के दौरान कर्मी उपस्थिति नहीं थे.
अब डीएम ने इन कर्मियों पर 24 घंटे के भीतर योगदान करने का निर्देश दिया है. योगदान नहीं करने वाले कर्मियों पर कार्रवाई की जायेगी. प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन राजकीय बालक उच्च माध्यमिक विद्यालय शास्त्रीनगर, एवं राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, गर्दनीबाग तथा शहीद राजेंद्र प्रसाद उच्च माध्यमिक विद्यालय, गर्दनीबाग में किया जायेगा.
इनको अल्टीमेटम
माइक्रो आब्जर्वर-अजीत कुमार मलिक, मजिस्ट्रेट-सुदीश मालाकार, मजिस्ट्रेट-ओम प्रकाश प्रसाद, मजिस्ट्रेट सैयूद आरिफ रफा, मजिस्ट्रेट-अनुप कुमार, मजिस्ट्रेट- राम किशोर प्रसाद, मजिस्ट्रेट- वीरेंद्र प्रसाद सिंह, प्रिजाइडिंग आॅफिसर-अवधेश कुमार, अजीत कुमार दुबे, विपीन कुमार, मनीष कुमार गुप्ता, अरविंद चौधरी, राम बालक समदर्शी, अमित कुमार, सचिन कुमार, युगेश्वर प्रसाद, सज्जन कुमार सफी, देवेंद्र कुमार के अलावा पीए वन-प्रवेश कुमार, राम पाल प्रसाद सिंह, सुरेंद्र शर्मा, संजीव कुमार श्रीवास्तव व पीए टू-प्रेम प्रकाश सिन्हा, पीएटू-अवधेश कुमार, रामजी सिंह, मो0 एहसान मुमताज, महेंद्र प्रसाद.