पुरवा हवा ने बदला मौसम बारिश की भी संभावना
खाड़ी में कम हवा का दबाव बना कारण पटना : पुरवा हवा के कारण मंगलवार को पटना जिले सहित आसपास के इलाकों का मौसम बदला रहा. मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार जिले में अधिकतम 28 किमी की रफ्तार से हवा चली. इस कारण शहर का अधिकतम तापमान सामान्य से दो डिग्री कम 35 डिग्री सेल्सियस […]
खाड़ी में कम हवा का दबाव बना कारण
पटना : पुरवा हवा के कारण मंगलवार को पटना जिले सहित आसपास के इलाकों का मौसम बदला रहा. मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार जिले में अधिकतम 28 किमी की रफ्तार से हवा चली. इस कारण शहर का अधिकतम तापमान सामान्य से दो डिग्री कम 35 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
वहीं न्यूनतम तापमान 24.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. बदले मौसम के कारण पूरे दिन कभी धूप तो कभी छांव के कारण लोगों को तल्ख धूप से राहत मिली. वहीं राज्य के कई जगहों पर बारिश होने के कारण मौसम सुहाना हो गया. मौसम विज्ञान केंद्र की रिपोर्ट के मुताबिक फारबिसगंज में 20.5 एमएम, सीतामढ़ी में 19 एमएम के अलावा पश्चिमी चंपारण और सुपौल में भी बारिश दर्ज की गयी है.
मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक बुधवार को भी पटना सहित आसपास के क्षेत्रों में मौसम बदला रहेगा. कुछ जगहों पर बारिश की संभावना जतायी गयी है.
बुधवार को भी पुरवा हवा रहेगी. इस कारण लोगों को तेज धूप से निजात मिलने की संभावना है. मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिकों ने बताया कि अगले दो दिनों के पश्चिमी विक्षोभ व बंगाल की खाड़ी में कम हवा का दबाव बनने के कारण मौसम में परिवर्तन रहने की संभावना है. इसके अलावा 26 अप्रैल से एक बार फिर से तापमान बढ़ने की संभावना है.