पटना : बिहार के उपमुख्यमंत्रीएवंभाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी ने कहा किकांग्रेसअध्यक्ष राहुल गांधी औरराजदनेता तेजस्वी प्रसाद दोनों केवल घोटालों से अर्जित संपत्ति बचाने के लिए झूठ की राजनीति कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव अपने पिता लालू प्रसाद को चारा घोटाले में फंसाने के झूठे आरोप भाजपा पर लगाते हैं, जबकि उनकी पार्टी के सांसद रह चुके मोहम्मद अली अशरफ फातमी खुलकर बता रहे हैं कि फंसाने वाला कौन है. तेजस्वी और राबड़ी देवी को अपने झूठे आरोपों के लिए माफी मांगनी चाहिए.
उपमुख्यमंत्रीसुशील मोदी ने आगे कहा कि तेजस्वी यादव जैसे फातमी के बयान के बावजूद झूठ बोल रहे हैं, वैसे ही राहुल गांधी राफेल मुद्दे पर चौकीदार को चोर कहने की गलती पर सुप्रीम कोर्ट में खेद प्रकट करने के बावजूद प्रधानमंत्री के खिलाफ झूठे नारे लगवाते हैं. उन्होंने कहा कि राहुल और तेजस्वी दोनों अपने झूठे और अमर्यादित बयानों के कारण जनता के चित से उतर चुके हैं.