पटना : चार चरणों में बची हैं 26 सीटें, आठ जदयू की, पार्टी ने तय की जिम्मेदारी

एनडीए प्रत्याशियों को जिताने के लिए जदयू ने बनायी रणनीति पटना : राज्य में लोकसभा चुनाव के बचे अंतिम चार चरणों में 26 सीटों पर एनडीए उम्मीदवारों को जिताने के लिए जदयू खास योजना पर काम कर रहा है.इनमें से आठ सीटें जदयू की कोटे की हैं. सभी सीटों पर जीत हासिल करने के लिए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 25, 2019 7:21 AM

एनडीए प्रत्याशियों को जिताने के लिए जदयू ने बनायी रणनीति

पटना : राज्य में लोकसभा चुनाव के बचे अंतिम चार चरणों में 26 सीटों पर एनडीए उम्मीदवारों को जिताने के लिए जदयू खास योजना पर काम कर रहा है.इनमें से आठ सीटें जदयू की कोटे की हैं. सभी सीटों पर जीत हासिल करने के लिए पार्टी ने अनुभवी पदाधिकारियों की जिम्मेदारी तय कर दी है. उनकी निगरानी में अन्य घटक दलों के साथ मिलकर सभी लोकसभा क्षेत्रों में जनसंपर्क अभियान चलाया जा रहा है. हालांकि जिन सीटों पर जदयू के उम्मीदवार मैदान में हैं वहां पार्टी बूथ स्तर पर कमेटी बनाकर मतदाताओं से लगातार संपर्क कर रहा है.

चुनाव प्रचार अभियान में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लगातार दौरा कर रहे हैं. उन्होंने मंगलवार को मधुबनी, उजियारपुर, बेगूसराय और मुंगेर लोकसभा क्षेत्र में चुनावी सभाओं को संबोधित किया. इसके साथ ही वे बुधवार को मधुबनी, दरभंगा और समस्तीपुर लोकसभा क्षेत्र के दौरे पर थे.

वहीं पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव आरसीपी सिंह भी लगातार चुनावी दौरा कर रहे हैं. हाल ही में उन्होंने 21 अप्रैल को सीतामढ़ी, 22 बेगूसराय, 23 को गोपालगंज और बुधवार को काराकाट में चुनावी सभाओं को संबोधित किया और लगातार क्षेत्र में जनसंपर्क अभियान चला रहे हैं.

चौथे और पांचवें चरण में जदयू की दो सीटें

चाैथे चरण में मुंगेर संसदीय क्षेत्र से जदयू के राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह उम्मीदवार हैं. उनका मुकाबला विधायक अनंत सिंह की पत्नी और कांग्रेस उम्मीदवार नीलम देवी से है. राजीव रंजन सिंह जदयू के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और प्रदेश सरकार में जल संसाधन व योजना विकास मंत्री हैं. वे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के करीबी माने जाते हैं. ऐसे में मुंगेर संसदीय क्षेत्र जदयू के लिए प्रतिष्ठा की सीट है. वहीं, पांचवें चरण में सीतामढ़ी संसदीय क्षेत्र से जदयू के सुनील कुमार पिंटू उम्मीदवार हैं. उनका मुकाबला राजद के डॉ अर्जुन राय से है.

छठा और सातवां चरण महत्वपूर्ण

छठे और सातवें चरण में लोकसभा की कुल 16 सीटों पर चुनाव होना है. इनमें से छह सीटों पर जदयू के उम्मीदवार मैदान में हैं. वहीं नौ सीटों पर भाजपा और एक पर लोजपा उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं. छठे चरण में वाल्मीकि नगर से जदयू के वैद्यनाथ प्रसाद महतो, गोपालगंज से डॉ आलोक कुमार सुमन, सीवान से कविता सिंह चुनाव लड़ रही हैं. वहीं सातवें चरण में नालंदा से वर्तमान सांसद कौशलेंद्र कुमार, काराकाट से महाबली सिंह और जहानाबाद से चंद्रेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी चुनाव मैदान में हैं. ऐसे में छठे और सातवें चरण में जदयू अपने उम्मीदवारों की जीत के लिए पूरी ताकत झोकेगा.

अपनी योजना पर काम कर रही पार्टी

जदयू के मुख्य प्रवक्ता संजय सिंह ने कहा कि लोकसभा चुनाव के लिए पार्टी अपनी तय योजना के तहत प्रचार व जनसंपर्क अभियान चला रही है. पार्टी का लक्ष्य एनडीए की सभी 40 सीटों पर जीत हासिल करना है. पार्टी के सभी कार्यकर्ता और नेता इसमें जुटे हुए हैं. इसके लिए सभी नेताओं को जिम्मेदारी दी गयी है.

Next Article

Exit mobile version