पटना : वंचित तबके के लिए स्वाभिमान का प्रतीक है लालटेन

पटना : राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी ने कहा है कि नीतीश कुमार आजकल लालटेन का बहुत उपहास उड़ा रहे हैं. उनका कहना है कि बिजली आ गयी है, इसलिए बिहार में लालटेन की जरूरत अब नहीं है. उन्होंने कहा कि लालटेन को मात्र रोशनी का जरिया मान कर सीएम गलती कर रहे हैं. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 25, 2019 8:43 AM

पटना : राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी ने कहा है कि नीतीश कुमार आजकल लालटेन का बहुत उपहास उड़ा रहे हैं. उनका कहना है कि बिजली आ गयी है, इसलिए बिहार में लालटेन की जरूरत अब नहीं है. उन्होंने कहा कि लालटेन को मात्र रोशनी का जरिया मान कर सीएम गलती कर रहे हैं. लालटेन तो प्रतीक है सामाजिक संघर्ष का. वंचित तबके के मान, शान और स्वाभिमान का प्रतीक बन चुका है लालटेन. तिवारी ने कहा कि लालटेन से नीतीश कुमार की परेशानी और चिंता जायज है. जिन नरेंद्र मोदी की राजनीति को वे साम्प्रदायिक घृणा और नफरत पर आधारित मानते थे, आज उन्हीं की आरती उतारने में मशगूल हैं.

Next Article

Exit mobile version