फुलवारी में 16 कौओं की मौत, बर्ड फ्लू की आशंका
फुलवारीशरीफ : प्रखंड के रानीपुर गांव में बुधवार को अचानक 16 कौओं की मौत के बाद ग्रामीणों में हड़कंप मच गया है. कौआें की मौत बर्ड फ्लू से या विषाक्त खाना खाने के हुई है, इस पर रहस्य बरकरार है. कौआें के अलावा एक कुत्ता भी मर गया है. कौआें की मौत की सूचना मिलते […]
फुलवारीशरीफ : प्रखंड के रानीपुर गांव में बुधवार को अचानक 16 कौओं की मौत के बाद ग्रामीणों में हड़कंप मच गया है. कौआें की मौत बर्ड फ्लू से या विषाक्त खाना खाने के हुई है, इस पर रहस्य बरकरार है.
कौआें के अलावा एक कुत्ता भी मर गया है. कौआें की मौत की सूचना मिलते ही पशु चिकित्सक पदाधिकारी पहुंची और सभी मृत कौआें का पशुपालन विभाग के अधिकारियों के निर्देशानुसार सैंपल लेकर गड्ढा खोदकर दफना दिया. रानीपुर गांव में अयोध्या के घर के कुछ ही दूरी पर एक प्लाट है जहां चार- पांच पेड़ भी हैं.
तीन बजे अचानक पेड़ से कौओं के गिरने का सिलसिला शुरू होगया. करीब आधा घंटा में 16 कौओं ने गिरने के साथ ही दम तोड़ दिया. इसी दौरान एक कुत्ता भी मर गया. सूचना मिलते ही स्थानीय वार्ड पार्षद पहुंचे और सभी अधिकारियों काे फोन कर सूचना दी. प्रखंड पशु पदाधिकारी डॉ शीनू ने मौके पर पहुंच कर मृत कौआें का सैंपल लिया.
हालांकि, जिला पशुपालन पदाधिकारी डाॅ एके गौतम ने बतया कि कि जब तक सैंपल की रिपोर्ट नहीं आ जाती है तब तक यह कहना संभव नहीं है कि कौओं की मौत बर्ड फ्लू के से हुई है या किसी विषाक्त भोजन खाने से. वैसे उन्होंने बर्ड फ्लू की आंशका से इन्कार किया है.