मोकामा : तंत्र-मंत्र के चक्कर में पत्नी को जिंदा जलाया, मौत, पति लापता
ग्रामीणों को आशंका हत्या के बाद पति गंगा में डूब गया, पुलिस कर रही तलाश मोकामा : तंत्र–मंत्र के चक्कर में 75 वर्षीय दिनेश सिंह उर्फ हरकित ने 70 वर्षीया पत्नी सिया देवी को जिंदा जला दिया. इससे उसकी जान चली गयी. यह घटना मोकामा थाने के शिवनार में मंगलवार की देर रात में हुई. […]
ग्रामीणों को आशंका हत्या के बाद पति गंगा में डूब गया, पुलिस कर रही तलाश
मोकामा : तंत्र–मंत्र के चक्कर में 75 वर्षीय दिनेश सिंह उर्फ हरकित ने 70 वर्षीया पत्नी सिया देवी को जिंदा जला दिया. इससे उसकी जान चली गयी. यह घटना मोकामा थाने के शिवनार में मंगलवार की देर रात में हुई. इधर वारदात के बाद आरोपित रहस्यमय ढंग से लापता है. ग्रामीणों को आशंका है कि उसने गंगा में जल समाधि ले ली. हालांकि, इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है. पुलिस का कहना है कि वारदात के बाद आरोपित फरार हो गया. उसकी तलाश की जा रही है.
प्राप्त जानकारी के मुताबिक मध्य रात्रि में पति ने सिया देवी को दरवाजे के बाहर लाकर खाट पर सुला दिया. वहीं पूरे शरीर पर कपड़ा ढंककर पेट्रोल झिड़क कर आग के हवाले कर दिया. आग की तेज लपटें उठने पर पड़ोस का एक युवक घटनास्थल पर पहुंचा. आननफानन में वृद्धा को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया,लेकिन बुधवार की सुबह उसकी मौत हो गयी. ग्रामीणों का कहना है कि मृत वृद्धा नि:संतान थी. वहीं पांव से लाचार होने को लेकर मरनासन्न स्थिति में आ गयी थी.
सीसीटीवी फुटेज से मिला अहम सुराग: पुलिस ने घटना की तह तक जाने के लिए घटनास्थल के पास का सीसीटीवी फुटेज खंगाला. इससे वारदात से जुड़ा अहम सुराग हाथ लगा है. पुलिस सूत्रों की मानें तो आरोपित वृद्ध के साथ एक और व्यक्ति था. उसने वारदात में वृद्ध का सहयोग किया. बताया जा रहा है कि वृद्धा को मुक्ति दिलाने के लिए पति ने उसकी हत्या की पठकथा रच डाली. किसी के बहकावे में आकर वृद्ध ने यह अपराध किया.