अमित कुमार
इग्नू के इ-कंटेंट से पढ़ेंगे तो फीस में 15% की छूट
पटना : इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (इग्नू) में छात्र अगर स्टडी मेटेरियल के इ-कंटेंट से पढ़ाई करते हैं और पुस्तकों को नहीं लेते हैं, तो उन छात्रों को नामांकन में विशेष 15 प्रतिशत की छूट दी जायेगी.
इग्नू की ओर से ऐसी पहल करने के पीछे का कारण इ-कंटेंट पर छात्रों की निर्भरता को बढ़ाना और कागज की खपत को घटा कर पर्यावरण को बेहतर बनाना है. आज हजारों-लाखों टन कागज डिस्टेंस मोड के तहत पढ़ रहे छात्रों के स्टडी मेटेरियल को तैयार करने पर खर्च होते हैं. इससे अतिरिक्त खर्च बढ़ता है. इग्नू ने इस खर्च को छात्रों की फीस में से माफ करने का निर्णय लिया है, ताकि छात्र इ-कंटेंट की ओर आकर्षित हों और पर्यावरण की भी रक्षा हो सके. इससे छात्रों, विवि व पर्यावरण तीनों को फायदा होगा.
मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं इ-कंटेंट : छात्र लैपटॉप, टैबलेट या कंप्यूटर सेट के साथ-साथ मोबाइल पर भी इ-कटेंट पढ़ सकते हैं. इन्हें वेबसाइट पर अपलोड किया गया है. जो छात्र बावजूद इसके किताबें लेना पसंद करेंगे, उन्हें किताबें दी जायेंगी और वे इ-कंटेंट को भी पढ़ सकते हैं. लेकिन यहां उन्हें किताबों के लिए अतिरिक्त राशि देनी होगी. अभी नामांकन के बाद पोस्ट से किताबें भेजी जाती हैं.
पेपरलेस हो रहा है इग्नू
छात्र अगर इ-कटेंट प्रयोग करेंगे तो उन्हें फीस में पंद्रह प्रतिशत की छूट नामांकन के दौरान मिलेगी. इग्नू अब पूरी तरह पेपरलेस हो रहा है और लगभग सारे काम ऑनलाइन ही किये जा रहे हैं.
प्रो अभिलाष नायक, क्षेत्रीय निदेशक, इग्नू, पटना