पटना : जहरीला आदमी विषवमन नहीं करेगा तो क्या करेगा : तेजस्वी यादव

पटना : तनवीर हसन के बयान काे ट्वीट कर विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने कहा है कि जहरीला आदमी विषवमन नहीं करेगा तो क्या करेगा. समाज में काले नागों की बहुतायत हो गयी है. ये देश कीएकता व अखंडता को खत्म करना चाहते हैं. लेकिन हम बिहारी ऐसा नहीं होने देंगे. राबड़ी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 25, 2019 8:57 AM

पटना : तनवीर हसन के बयान काे ट्वीट कर विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने कहा है कि जहरीला आदमी विषवमन नहीं करेगा तो क्या करेगा. समाज में काले नागों की बहुतायत हो गयी है. ये देश कीएकता व अखंडता को खत्म करना चाहते हैं. लेकिन हम बिहारी ऐसा नहीं होने देंगे.

राबड़ी देवी ने भी किया ट्वीट : तनवीर हुसैन के बयान पर राबड़ी देवी ने भी ट्वीट कर कहा है कि आज के बदले दौर में भगवान श्री कृष्ण की पुन: जरूरत है. श्रीकृष्ण भगवान ने कलिया नाग को यमुना से निकालकर नदी को निर्मल व दोषरहित किया था, उसी तरह कवि दिनकर की धरती बेगूसराय के लोग ऐसे तत्व का सफाया करेगी.

Next Article

Exit mobile version