पटना : बिहार के उपमुख्यमंत्रीएवंभाजपाकेवरिष्ठनेता सुशील कुमार मोदी ने कहा कि राफेल सौदे में सुप्रीम कोर्ट, सीएजी और फ्रांस सरकार के क्लीन चिट के बावजूद नरेंद्र मोदी को ‘चैकीदार चोर है’ कह कर गाली देने वाली कांग्रेस के 10 वर्षों के कार्यकाल में घोटालों की झड़ी लगी रही. टूजी स्पैक्ट्रम, कोलगेट, आदर्श हाउसिंग, रेलवे जैसे पौने दो लाख करोड़ के घोटाले का दाग जिस कांग्रेस के दामन पर लगा है वह आज ‘चोर मचाये शोर’ वाली कहावत चरितार्थ कर रही है.
सुशील मोदी ने कहा, 10 वर्षों तक दलाली की मोटी रकम के लिए राफेल सौदे को लटका कर रखने वाली कांग्रेस की कोशिश फ्रांस के साथ हुए इस सौदे को रद्द कराने की रही है ताकि दूसरेआर्म्स डीलरों से वह कमीशन खा सके. अब तक आॅगस्ता वेस्टलैंड हेलीकाॅप्टर से लेकर प्रत्येक रक्षा सौदे में दलाली खाने वाली कांग्रेस को भरोसा ही नहीं हो रहा है कि बिना दलाली के राफेल का सौदा कैसे हो गया? प्रधानमंत्री को ‘चोर’ कह कर सुप्रीम कोर्ट से माफी मांगने वाले राहुल गांधी और उनकी पार्टी को सजा देने के लिए देश की जनता मन बना चुकी है.
सुशील मोदी ने कहा कि कांग्रेस को बताना चाहिए कि आखिर उसने सेना को आधुनिक हथियार, तोप, गोले, बुलेट प्रुफ जैकेट जैसी जरूरी सैन्य साजोसामान भी क्यों नहीं उपलब्ध कराया? सेना को कमजोर बना कर रखना, उसके शौर्य का अपमान करना, दुश्मनों के बीच भारत की छवि खराब करना, सैन्य कार्रवाई की सबूत मांगना, गैर कांग्रेसी प्रधानमंत्री को गाली देना कांग्रेस की फितरत है.