पटना : 9वीं व 10वीं के छात्र-छात्राओं की पढ़ाई का हर माह होगा मूल्यांकन
पटना : राज्य के सरकारी स्कूलों के 9वीं और 10वीं के छात्र-छात्राओं की पढ़ाई का प्रत्येक महीने के अंतिम सप्ताह में मूल्यांकन किया जायेगा. साथ ही प्रत्येक विषय के शिक्षक अपने विषय में ए, बी, सी, डी और इ ग्रेड प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं की संख्या की रिपोर्ट बिहार शिक्षा परियोजना परिषद को भेजेंगे. इस […]
पटना : राज्य के सरकारी स्कूलों के 9वीं और 10वीं के छात्र-छात्राओं की पढ़ाई का प्रत्येक महीने के अंतिम सप्ताह में मूल्यांकन किया जायेगा. साथ ही प्रत्येक विषय के शिक्षक अपने विषय में ए, बी, सी, डी और इ ग्रेड प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं की संख्या की रिपोर्ट बिहार शिक्षा परियोजना परिषद को भेजेंगे. इस संबंध में गुरुवार को बिहार शिक्षा परियोजना परिषद के निदेशक ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों और जिला कार्यक्रम पदाधिकारियों को यह व्यवस्था इसी सप्ताह से शुरू करने का निर्देश जारी किया है.
बिहार शिक्षा परियोजना परिषद के निदेशक अरविंद कुमार वर्मा ने निर्देश में कहा है कि 9वीं और 10वीं के छात्र-छात्राओं के प्रत्येक महीने मूल्यांकन के लिए प्रश्न-पत्र तैयार किये गये हैं.