पटना : राजद के स्टार प्रचारक और विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव पहली बार कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के साथ समस्तीपुर में मंच साझा किया. इसके बाद शाम में उन्होंने पटना के इको पार्क में डोसा का मजा लिया. मालूम हो कि सूबे के राजनैतिक हलके में डोसा सुर्खियों में रहा है. राहुल गांधी और तेजस्वी यादव ने अबतक मंच साझा नहीं किया था जबकि पीएम की हर सभा में मुख्यमंत्री शामिल होते रहे.
Advertisement
महागठबंधन के नेताओं के साथ तेजस्वी यादव ने लिया डोसे का मजा
पटना : राजद के स्टार प्रचारक और विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव पहली बार कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के साथ समस्तीपुर में मंच साझा किया. इसके बाद शाम में उन्होंने पटना के इको पार्क में डोसा का मजा लिया. मालूम हो कि सूबे के राजनैतिक हलके में डोसा सुर्खियों में रहा है. राहुल […]
यह बात जब मीडिया की सुर्खियां बनने लगी कि महागठबंधन में आपसी एका नहीं है तब पिछले शुक्रवार को राजद कार्यालय में महागठबंधन का साझा प्रेस कांफ्रेस हुआ. शुक्रवार को समस्तीपुर में राहुल गांधी ने कांग्रेस प्रत्याशी अशोक राम के लिए चुनावी सभा की. इस सभा में तेजस्वी भी शामिल हुए.
शाम में चुनाव प्रचार से लौटने के बाद वे पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी, राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी और सन आफ मल्लाह मुकेश सहनी के साथ पटना के इको पार्क पहुंचे और वहां रेस्त्रां में डोसा का आनंज सभी के साथ लिया. राजनैतिक हलकों में इसकी चर्चा शुरू हो गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement