एनडीए कर रही नफरत फैलाने की राजनीति: तेजस्वी

मोकामा : मोकामा के मेकरा में शुक्रवार को पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने चुनावी सभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि एनडीए नफरत फैलाने की राजनीति कर रही है. किसानों- मजदूरों को ठगा जा रहा है. पांच वर्षों में एक भी वादा पूरा नहीं हुआ. इस निकम्मी सरकार को उखाड़ फेंकना है. तभी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 27, 2019 5:45 AM

मोकामा : मोकामा के मेकरा में शुक्रवार को पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने चुनावी सभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि एनडीए नफरत फैलाने की राजनीति कर रही है. किसानों- मजदूरों को ठगा जा रहा है. पांच वर्षों में एक भी वादा पूरा नहीं हुआ. इस निकम्मी सरकार को उखाड़ फेंकना है.

तभी लालू जी के साथ न्याय होगा. तेजस्वी ने महागठबंधन समर्थित कांग्रेस उम्मीदवार नीलम देवी के पक्ष में बढ़-चढ़ कर मतदान करने को कहा. वहीं, मुख्यमंत्री व मुंगेर के एनडीए प्रत्याशी को भी आड़े हाथों लिया.

चुनावी सभा को संबोधित करते हुए वरिष्ठ कांग्रेसी नेता सरदार गुरजीत सिंह ने कहा कि देश में तानाशाह व पूंजीपति की सरकार है. गरीब लोगों के हित में काम तो दूर उनका पांच वर्षों तक शोषण किया गया. ऐसे दल को सत्ता से बेदखल करने का समय आ गया है. सभा में महागठबंधन से जुड़े दलों के दर्जनों नेता शामिल हुए.

Next Article

Exit mobile version