सिर्फ एक मशीन के भरोसे चल रहा है ओटी का काम

पटना : पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चार सेंट्रल स्ट्रेलाइजेशन खराब हो चुके हैं. वर्तमान समय में एक स्ट्रेलाइजेशन के भरोसे ही अस्पताल के पांचों ऑपरेशन थियेटर संचालित हो रहे हैं. बड़ी बात तो यह है कि गुरुवार की शाम छह बजे एक स्ट्रेलाइजेशन सिस्टम में खराबी आ गयी थी, जिसे डॉक्टरों ने शुक्रवार को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 27, 2019 5:57 AM

पटना : पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चार सेंट्रल स्ट्रेलाइजेशन खराब हो चुके हैं. वर्तमान समय में एक स्ट्रेलाइजेशन के भरोसे ही अस्पताल के पांचों ऑपरेशन थियेटर संचालित हो रहे हैं. बड़ी बात तो यह है कि गुरुवार की शाम छह बजे एक स्ट्रेलाइजेशन सिस्टम में खराबी आ गयी थी, जिसे डॉक्टरों ने शुक्रवार को ऑपरेशन करने से हाथ खड़ा कर दिया था. इधर चार सिस्टम खराब होने के बाद सर्जन व एनेस्थेसिया डॉक्टरों ने तुरंत सिस्टम ठीक कराने को लेकर पत्र लिखा है.

ओटी को होता है शुद्धीकरण
पीएमसीएच में कुल पांच सेंट्रल स्ट्रेलाइजेशन लगाये गये हैं. इनमें चार सिस्टम खराब हो गये हैं. वहीं अस्पताल सूत्रों की माने तो पिछले कई महीने से सेंट्रल स्ट्रेलाइजेशन सिस्टम खराब चल रहे हैं.
बड़ी बात तो यह है कि इसे ठीक कराने को लेकर अभी तक जिम्मेदार अधिकारियों ने पहल तक नहीं की है. वहीं विशेषज्ञों का कहना है कि सेंट्रल स्ट्रेलाइजेशन सिस्टम के माध्यम से ओटी को शुद्धीकरण किया जाता है.
ओटी में औजार से लेकर स्ट्रेलाइज उपकरण आदि सभी स्ट्रेलाइजेशन के माध्यम से शुद्ध किया जाता है. इसके बाद ही सर्जरी की जाती है. यह प्रक्रिया रोजाना करनी होती है. वहीं सिस्टम के खराब होने से ओटी में औजार आदि उपकरण को सर्जरी लायक बनाया जाता है. ऐसे में अगर ओटी को स्ट्रेलाइज नहीं किया जाता तो ऑपरेशन वाले मरीजों में संक्रमण होने का खतरा अधिक बढ़ जाता है.
सेंट्रल स्ट्रेलाइजेशन में खराबी की जानकारी मुझे मिली है. यह लंबे समय से खराब है. जिसे ठीक कराना जरूरी है. हमने जिम्मेदार विभाग के अधिकारियों से बातचीत कर ली है. चारों स्ट्रेलाइजेशन को जल्द ठीक करा लिया जायेगा. इसकी तैयारी चल रही है. ताकि, भविष्य में किसी तरह की कोई परेशानी नहीं हो.
डॉ राजीव रंजन प्रसाद, अधीक्षक पीएमसीएच

Next Article

Exit mobile version