तेजस्वी का केंद्र सरकार पर बड़ा हमला, कहा- बीजेपी के IT सेल की तरह काम कर रहे सीबीआई, ईडी और आयकर विभाग

पटना : आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव की अनुपस्थिति में पार्टी की बागडोर संभाले उनके छोटे बेटे तेजस्वी यादव ने केंद्र सरकार पर बड़ा हमला बोला है. तेजस्वी यादव ने केंद्र सरकार को आड़े हाथ लेते हुए कहा है कि यूपी की पूर्व मुख्यमंत्री व बीएसपी की मुखिया मायावती के खिलाफ, हमारे परिवार के खिलाफ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 27, 2019 12:01 PM

पटना : आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव की अनुपस्थिति में पार्टी की बागडोर संभाले उनके छोटे बेटे तेजस्वी यादव ने केंद्र सरकार पर बड़ा हमला बोला है. तेजस्वी यादव ने केंद्र सरकार को आड़े हाथ लेते हुए कहा है कि यूपी की पूर्व मुख्यमंत्री व बीएसपी की मुखिया मायावती के खिलाफ, हमारे परिवार के खिलाफ छापे मारे जा रहे हैं. बीजेपी के लोग विपक्षी नेताओं को फंसाने की कोशिश कर रहे हैं. क्योंकि, वे जानते हैं कि इस चुनाव में वे संबंधित राज्यों में ‘महागठबंधन’ से हारनेवाले हैं. सीबीआई, ईडी, आयकर विभाग बीजेपी के सूचना प्रौद्योगिकी सेल की तरह काम कर रहे हैं.

तेजस्वी यादव ने बेगूसराय से पार्टी प्रत्याशी तनवीर हसन को लेकर कहा है कि हम सभी 40 सीटों पर बीजेपी के खिलाफ लड़ रहे हैं. बेगूसराय लोकसभा क्षेत्र से आरजेडी उम्मीदवार तनवीर हसन साहब भारी अंतर से बेगूसराय सीट जीतने जा रहे हैं. जो माहौल वहां बन रहा है, हम उससे परेशान नहीं हो रहे हैं. क्योंकि, जनता ने अपना मन बना लिया है.उन्होंने कहा कि हम सभी 40 सीटों पर भाजपा के खिलाफ लड़ रहे हैं। तनवीर साहब (RJD बेगूसराय लोकसभा उम्मीदवार तनवीर हसन) बेगूसराय सीट जीतने जा रहे हैं और वह भी भारी अंतर से। जो भी माहौल बनता है, हम परेशान नहीं होते हैं, क्योंकि जनता ने अपना मन बना लिया है

Next Article

Exit mobile version