महागठबंधन के पास न तो नेता है, न नीति : रविशंकर प्रसाद

फतुहा/दनियावां : शनिवार को केंद्रीय मंत्री सह पटना साहिब लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी रविशंकर प्रसाद ने दनियावां प्रखंड की विभिन्न पंचायतों का दौरा कर सघन जनसंपर्क अभियान चलाया. रविशंकर प्रसाद ने ग्रामीणों से मिलकर विकास का हवाला देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों को मजबूत करने की अपील की. उन्होंने देशभक्ति, राष्ट्रभक्ति और […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 28, 2019 7:04 AM

फतुहा/दनियावां : शनिवार को केंद्रीय मंत्री सह पटना साहिब लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी रविशंकर प्रसाद ने दनियावां प्रखंड की विभिन्न पंचायतों का दौरा कर सघन जनसंपर्क अभियान चलाया. रविशंकर प्रसाद ने ग्रामीणों से मिलकर विकास का हवाला देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों को मजबूत करने की अपील की.

उन्होंने देशभक्ति, राष्ट्रभक्ति और राष्ट्रीय स्वाभिमान को चुनाव का मुद्दा बताते हुए महागठबंधन पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश आज दुश्मन देशों को करारा जवाब देने में सक्षम है. उन्होंने एयर स्ट्राइक पर विपक्षी दलों द्वारा सबूत मांगे जाने पर जमकर हमला बोलते हुए इसे शहीदों का अपमान बताया. उन्होंने कहा कि महागठबंधन के पास न तो नेता है और न ही नीति. मौके पर बख्तियारपुर के भाजपा विधायक रणविजय सिंह उर्फ लल्लू मुखिया ,जदयू के पूर्व विधान पार्षद बाल्मीकि सिंह व भाजपा नेता वरुण सिंह के अलावा सैकड़ों की संख्या में एनडीए कार्यकर्ता मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version