पटना : बिहार के उपमुख्यमंत्री एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि नोटबंदी और भ्रष्टाचार पर प्रहार से जहां दलाल और बिचैलियों की काली कमाई बंद हो गयी. वहीं राजद-कांग्रेस-बसपा-तृणमूल जैसी पार्टियों के लोगों के अकूत कालेधन बेपर्द हुए जिसके कारण ही आज वे लोग नरेंद्र मोदी को गाली दे रहे हैं.
सुशील मोदी ने कहा कि भ्रष्टाचार पर कियेगये प्रहार का ही नतीजा है कि कालेधन को सफेद करने वाली 3 लाख से ज्यादा फर्जी कंपनियां बंद कर दी गयी हैं. बैंक खातों को आधार से जोड़ कर 8 करोड़ से ज्यादा डुप्लीकेट व फर्जी एलपीजी कनेक्शन, राशन कार्ड, विभिन्न पेंशन योजना के लाभार्थी रद्द कियेगये और इससे 1 लाख 10 हजार करोड़ जो दलाल-बिचैलिए हड़प जाते थे की बचत हुई. 1 लाख 30 हजार करोड़ से ज्यादा की अघोषित आय पकड़ी जा चुकी है. 6,900 करोड़ से ज्यादा की बेनामी संपत्ति देश में तथा 1600 करोड़ की विदेशों में जब्त की गयी.
उपमुख्यमंत्री ने आगे कहा, जिनके कालेधन उजागर हुए, जिन दलालों-बिचैलियों की काली कमाई बंद हुई वे ही लोग आज नरेंद्र मोदी का विरोध कर रहे हैं. रिश्वतखोरी, गरीबों की हकमारी व बेईमानी से हासिल बेनामी संपत्ति के जब्त होने से बौखलाये लोगों की हकीकत जनता अच्छी तरह से जान रही है और इस चुनाव में उन्हें जरूर सबक सिखायेगी.