अप्रैल के आखिरी सप्ताह में दिसंबर और जनवरी जैसी धुंध, अचंभे में लोग
अप्रैल के महीने में दिसंबर-जनवरी में पड़ने वाली धुंध जैसा नजारा रविवार को बेगूसराय व सारण जिले के ग्रामीण व शहरी इलाकों में देखने को मिला. बेगूसराय में रविवार की सुबह करीब साढ़े तीन बजे से लेकर साढ़े चार बजे तक व साढ़े पांच बजे से लेकर करीब सात बजे तक शहरी क्षेत्र से लेकर […]
अप्रैल के महीने में दिसंबर-जनवरी में पड़ने वाली धुंध जैसा नजारा रविवार को बेगूसराय व सारण जिले के ग्रामीण व शहरी इलाकों में देखने को मिला. बेगूसराय में रविवार की सुबह करीब साढ़े तीन बजे से लेकर साढ़े चार बजे तक व साढ़े पांच बजे से लेकर करीब सात बजे तक शहरी क्षेत्र से लेकर ग्रामीण क्षेत्र में धुंध नजर आ रहा था.
वहीं, सारण जिले का दिघवारा प्रखंड क्षेत्र सुबह आठ बजे तक कुहासे की चादर में पूरी तरह से लिपटा रहा. छपरा हाजीपुर राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 19 समेत शीतलपुर परसा, गड़खा मानपुर व दिघवारा मटिहान पथ पूरी तरीके से सुबह सात बजे तक कुहासे के आगोश में देखा गया. वहीं छपरा सोनपुर रेलखंड पर चलने वाली ट्रेनों की रफ्तार पर कुहासे का असर आंशिक तौर पर पड़ा. लोग इस नजारे को देख हैरत में थे कि यह कैसे संभव है.