दुल्हिनबाजार : 77 बीघे की फसल राख, घर भी जले

दुल्हिनबाजार : रानीतालाब काब गांव स्थित नावाडीह के पास एनएच 139 के किनारे गेहूं के खेत बिजली का तार टूट कर गिर गया. अगलगी में दस बीघे खेतों में लगी गेहूं फसल जल गयी. वहीं मुआवजे की मांग को लेकर किसानों ने दो घंटे सड़क जाम रखा. ग्रामीणों ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 29, 2019 9:03 AM

दुल्हिनबाजार : रानीतालाब काब गांव स्थित नावाडीह के पास एनएच 139 के किनारे गेहूं के खेत बिजली का तार टूट कर गिर गया. अगलगी में दस बीघे खेतों में लगी गेहूं फसल जल गयी. वहीं मुआवजे की मांग को लेकर किसानों ने दो घंटे सड़क जाम रखा. ग्रामीणों ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए मुआवजे की मांग को लेकर एनएच 139 को ग्यारह बजे दोपहर एक बजे तक जाम कर दिया. सूचना पाकर दल बल के साथ मौके पर पहुंचे रानीतालाब थानाध्यक्ष इंद्रजीत सिंह ने किसानों को समझा-बुझा कर दोपहर एक बजे सड़क से जाम हटवाया तब जाकर यातायात सुचारु हो पाया.

जानीपुर में छह बीघे की फसल जली: फुलवारीशरीफ. जानीपुर थाने के हुल्लासचक गांव में छह बीघा में गेहूं की लगी फसल जल कर राख हो गयी. आग लगने का कारण खेत से ऊपर गुजर रहे बिजली के तार के सटने से निकली चिनगारी बतायी जाती है.

आग से तीन दुकानें जलकर राख: दानापुर. थाना क्षेत्र के सगुना गांधी मूर्ति के पास आग लगने से जनरल स्टोर समेत तीन दुकानें और उसमें रखें लाखों के सामान जलकर राख हो गये .अगलगी की यह घटना शनिवार की देर रात को हुई.

Next Article

Exit mobile version