नमो को फर्जी ओबीसी बता पिछड़ों का अपमान कर रहा विपक्ष : सुशील मोदी

पटना : बिहार के उपमुख्यमंत्री एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी ने कहा कि कभी कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर ने नरेंद्र मोदी को ‘नीच जाति’ का कहा था, अब राजद-कांग्रेस के नेता प्रधानमंत्री को फर्जी ओबीसी बता कर राजनीतिक जलन में पिछड़े वर्गों का अपमान कर रहे हैं. असली ओबीसी का दावा करने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 29, 2019 5:25 PM

पटना : बिहार के उपमुख्यमंत्री एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी ने कहा कि कभी कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर ने नरेंद्र मोदी को ‘नीच जाति’ का कहा था, अब राजद-कांग्रेस के नेता प्रधानमंत्री को फर्जी ओबीसी बता कर राजनीतिक जलन में पिछड़े वर्गों का अपमान कर रहे हैं. असली ओबीसी का दावा करने वालों को बताना चाहिए कि आज वे खुद ‘एम-वाई’ तक सिमट कर क्यों रह गये हैं? पिछड़ों को ठग कर 15 वर्षों तक राज करने वालों का तो नारा ही था, ‘जात-पांत जपना, जनता का माल अपना.’

सुशील मोदी ने आगे कहा, बिहार प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल जो नरेंद्र मोदी की जाति पर सवाल उठा रहे हैं नरेंद्र मोदी के मुख्यमंत्री बनने के पहले कांग्रेस की उस छबिल दास मेहता की सरकार में खुद मंत्री थे, जिसने 25 जुलाई, 1994 को गुजरात की मोध घांची (नरेंद्र मोदी की जाति) को पिछड़ी जाति में शामिल किया था. गुजरात की धांची ही बिहार, झारखंड, ओडिशा, छत्तीसगढ़ सहित देश के आधे दर्जन राज्यों में ‘तेली’ के नाम से जाने जाते हैं.

उपमुख्यमंत्री ने साथ ही कहा, राजनीति में पिछड़ों को बंधुआ मजदूर समझने वालों के ढोंग को उजागर कर जब नरेंद्र मोदी ने उनके एकाधिकार को तोड़ा तो अब उन्हें जलन हो रही है. आज पिछड़े वर्ग की सभी जातियां पूरी तरह से नरेंद्र मोदी के पीछे खड़ी है. नरेंद्र मोदी को दी गयी हर गाली व अपमान का बदला अपने वोट से केवल पिछड़े वर्ग के लोग ही नहीं, पूरे देश की जनता लेगी.

Next Article

Exit mobile version