पटना : ‘लालू परिवार ने 15 साल तक बिहार की जनता को ठगा’ : संजय सिंह

पटना : जदयू के मुख्य प्रवक्ता संजय सिंह ने कहा है कि 1990 से लेकर 2005 तक लालू परिवार ने बारी-बारी से बिहार की गरीब जनता को छला है. कभी अगड़ा-पिछड़ा करके तो कभी छूत-अछूत को लेकर. कभी दंगा करा कर तो कभी नरसंहार करा कर. गरीबों को छलने वाले लालू प्रसाद सलाखों से बाहर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 30, 2019 6:50 AM
पटना : जदयू के मुख्य प्रवक्ता संजय सिंह ने कहा है कि 1990 से लेकर 2005 तक लालू परिवार ने बारी-बारी से बिहार की गरीब जनता को छला है. कभी अगड़ा-पिछड़ा करके तो कभी छूत-अछूत को लेकर. कभी दंगा करा कर तो कभी नरसंहार करा कर. गरीबों को छलने वाले लालू प्रसाद सलाखों से बाहर कभी नहीं आने वाले हैं.
बिहार की जनता पूरी तरह से समझ गयी है कि चारा खाने वाला घोटालेबाज अब अन्याय नहीं कर पायेगा. सिंह ने कहा कि लालू प्रसाद ने बिहार को बदनाम कर अपनी राजनीति को आगे बढ़ाया. 90 के दशक में जब बिहार को विकास सबसे ज्यादा दरकार थी, तब उन्होंने बिहार को बदनाम करवाया. यहां ना तो किसी तरह का शिक्षण संस्थान खुले और ना ही कोई उद्योग-धंधे लगवाये. लोग पलायन करने को मजबूर हो गये. 2005 के बाद नीतीश कुमार ने बिहार का अपना वजूद लौटाया. आज बिहारी कहलाना अपमान नहीं, सम्मान की बात हो गयी है.
उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार बिहार के सुशासन के प्रतीक हैं और बिहार की जनता जानती है कि नीतीश कुमार का शासन कैसा रहा है.
पिछले 13 वर्षों में सरकार ने कार्य संस्कृति का विकास किया है. बिहार के लोग सीएम को संकल्प पुरुष के रूप में देखते हैं. नीतीश कुमार सामाजिक न्याय के पुरोधा हैं. न्याय के साथ विकास की अवधारणा को चरितार्थ कर उन्होंने समावेशी विकास का मार्ग प्रशस्त किया है. तेजस्वी यादव को पता होना चाहिए कि नीतीश कुमार अपनी राजनीति अपने शर्तों पर करते हैं.

Next Article

Exit mobile version