मोकामा : दो बूथों पर किया वोट बहिष्कार

मोकामा /पंडारक : पंडारक प्रखंड में शांतिपूर्वक मतदान हुआ. लेमुआबाद पंचायत के चिंतामणचक गांव में बूथ संख्या 28 व 29 पर मतदाताओं ने रोड नहीं बनने को लेकर वोट बहिष्कार किया. बीडीओ तनय सुल्तानिया ने लोगों को समझा बुझाकर मतदान करने का अथक प्रयास किया, लेकिन मतदाता वोट बहिष्कार पर डट गये, जिसको लेकर मतदानकर्मी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 30, 2019 9:33 AM
मोकामा /पंडारक : पंडारक प्रखंड में शांतिपूर्वक मतदान हुआ. लेमुआबाद पंचायत के चिंतामणचक गांव में बूथ संख्या 28 व 29 पर मतदाताओं ने रोड नहीं बनने को लेकर वोट बहिष्कार किया. बीडीओ तनय सुल्तानिया ने लोगों को समझा बुझाकर मतदान करने का अथक प्रयास किया, लेकिन मतदाता वोट बहिष्कार पर डट गये, जिसको लेकर मतदानकर्मी वोटरों का घंटों इंतजार करते रह गये. शाम तक दोनों मतदान केंद्रों पर महज छह वोट डाले गये, जबकि दोनों मतदान केंद्रों पर कुल 1700 मतदाता हैं.
दूसरी ओर, मतदान केंद्रों पर मतदान के दौरान इवीएम व वीवीपैट में गड़बड़ी के चार मामले सामने आये. इसे थोड़ी देर में दुरुस्त कर दिया गया. मध्य विद्यालय सरहन के बूथ संख्या 20 पर दो बार इवीएम में खराबी आयी, इससे मतदान प्रभावित हुआ. बिहारी बिगहा के बूथ संख्या 82, 83 पर दो पक्षों के बीच नोक-झोंक हुई, लेकिन मामले को पुलिस ने हस्तक्षेप कर शांत करा दिया.
पंडारक प्रखंड के 119 बूथों पर शाम के पांच बजे तक 50 फीसदी वोटिंग हुई. इधर, मोकामा प्रखंड अंतर्गत शेरपुर में बूथ संख्या 213 व 214 पर दो पक्षों के बीच मारपीट हुई. हालांकि, किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. मोकामा में मतदान को लेकर बाजार की दुकानें बंद रहीं. बाइक सवार जवान मुख्य सड़कों पर घूम- घूम कर चुनाव प्रक्रिया पर नजर रख रहे थे.

Next Article

Exit mobile version