बाढ़ : सुबह और शाम को जमकर पड़े वोट

बाढ़ : तेज धूप के कारण मतदाताओं को परेशानी भी झेलनी पड़ी. सुबह मतदान ठीक से हुआ, लेकिन 11:00 बजे से 2:00 बजे तक काफी धीमी गति से मतदान होता रहा. कई जगहों पर इवीएम की खराबी सामने आयी. 13 इवीएम को बदला गया. मतदान केंद्र संख्या 53, 72, 76, 91,106,125,155, 166, 171, 189, 190, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 30, 2019 9:33 AM
बाढ़ : तेज धूप के कारण मतदाताओं को परेशानी भी झेलनी पड़ी. सुबह मतदान ठीक से हुआ, लेकिन 11:00 बजे से 2:00 बजे तक काफी धीमी गति से मतदान होता रहा. कई जगहों पर इवीएम की खराबी सामने आयी. 13 इवीएम को बदला गया. मतदान केंद्र संख्या 53, 72, 76, 91,106,125,155, 166, 171, 189, 190, 225 तथा 227 पर बदला गया है.
बालिका मध्य विद्यालय चोंदी में स्थित मतदान केंद्र पर मत डालने महेश पांडेय अपनी बेटी का इलाज कराने के दौरान ही पहुंचे, लेकिन इवीएम खराब होने के कारण बिना मतदान किये ही वापस लौट गये. वहीं इसी मतदान केंद्र पर यमुना देवी अपने पुत्र के साथ मतदान करने के लिए पहुंची, लेकिन इवीएम खराब होने के कारण बिना मतदान किये ही वह घर वापस लौट गयी. मतदान के दौरान राजनीतिक कार्यकर्ता भी टोह लेते रहे.
आदर्श मतदान केंद्र नहीं आया काम
बाढ़ विधानसभा में आकर्षक ढंग से सजाये गये महिला मतदान केंद्र और आदर्श मतदान केंद्र का मतदान प्रतिशत नहीं बढ़ सका. मतदान केंद्र संख्या 156 और 157 में महिला मतदान केंद्र बनाया गया था. वहीं दूसरी तरफ मध्य विद्यालय मलाही में आदर्श मतदान केंद्र संख्या 137 और 136 को बनाया गया था.
पुलिसकर्मी के साथ धक्का-मुक्की : मध्य विद्यालय दहौर के मतदान केंद्र संख्या 125 और 126 पर ग्रामीणों के साथ पुलिसकर्मियों के बीच धक्का-मुक्की हुई. बाद में अधिकारियों ने हस्तक्षेप कर मामला शांत कराया. लोगों का आरोप था कि पुलिसकर्मी बेवजह परेशान कर रहे हैं.
दो मतदान कर्मी अस्पताल में भर्ती : बाढ़ अनुमंडल अस्पताल में दो मतदान कर्मी को बीमार होने के बाद भर्ती कराया गया. इनमें सुधीर कुमार तथा अनिल कुमार शामिल हैं. उपचार के बाद दोनों को छुट्टी दे दी गयी.

Next Article

Exit mobile version