मोकामा : इवीएम में गड़बड़ी की मिली शिकायत
मोकामा : मोकामा में कड़ी सुरक्षा के बीच चौथे चरण का मतदान संपन्न हुआ. इवीएम में गड़बड़ी को लेकर मतदान केंद्र संख्या 139, 246 पर एक घंटे देरी से वोटिंग शुरू हुई. इसको लेकर मतदानकर्मियों को वोटरों के विरोध का सामना करना पड़ा. केंद्र संख्या 139 पर एक वोटर मतदानकर्मियों से इवीएम में गड़बड़ी के […]
मोकामा : मोकामा में कड़ी सुरक्षा के बीच चौथे चरण का मतदान संपन्न हुआ. इवीएम में गड़बड़ी को लेकर मतदान केंद्र संख्या 139, 246 पर एक घंटे देरी से वोटिंग शुरू हुई. इसको लेकर मतदानकर्मियों को वोटरों के विरोध का सामना करना पड़ा. केंद्र संख्या 139 पर एक वोटर मतदानकर्मियों से इवीएम में गड़बड़ी के संबंध में लिखित देने को कहा. इसको लेकर हंगामा शुरू हो गया, लेकिन मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने मामले को शांत करा दिया.
इधर, मोकामा बाजार के पास एक बूथ में दो पक्षों के की बीच तू–तू, मैं- मैं होने लगी, लेकिन सुरक्षा की चुस्त व्यवस्था के सामने गड़बड़ी का प्रयास करने वाले लोग दुबक गये. बाइक पर सवार पारा मिलिटरी के जवान घूम- घूम कर संदिग्धों पर नजर रख रहे थे. इस बीच पटना डीएम, एसएसपी व सिटी एसपी समेत कई आला अधिकारियों ने मतदान केंद्रों का जायजा लिया.