सीबीएसइ : नये शैक्षणिक सत्र के लिए 11वीं व 12वीं में 42 नये कोर्स शामिल
रिटेल से लेकर नॅन आर्म्स गार्ड बनने तक का सिखाया जायेगा कौशल पटना : सीबीएसइ ने नये शैक्षणिक सत्र वर्ष 2019-20 से 9 वीं से लेकर 12वीं तक के लिए 59 नये कोर्स शमिल किये हैं. इन कोर्स में रिटेल मार्केटिंग से लेकर बिना हथियार वाले गार्ड का कौशल सिखाया जायेगा. सभी कोर्स में सैद्यांतिक […]
रिटेल से लेकर नॅन आर्म्स गार्ड बनने तक का सिखाया जायेगा कौशल
पटना : सीबीएसइ ने नये शैक्षणिक सत्र वर्ष 2019-20 से 9 वीं से लेकर 12वीं तक के लिए 59 नये कोर्स शमिल किये हैं. इन कोर्स में रिटेल मार्केटिंग से लेकर बिना हथियार वाले गार्ड का कौशल सिखाया जायेगा. सभी कोर्स में सैद्यांतिक व प्रैक्टिकल मार्क्स भी तय करेंगे. दरअसल सीबीएसइ चाहता है कि जॉब ऑरिएंटेड कोर्स के जरिये युवाओं में स्किल डेवलपमेंट के अभाव में फैल रही बेरोजगारी पर लगाम लगायी जाये.
ताकि, 12वीं पास होने तक विद्यार्थी अपनी पंसद के स्किल डेवलपमेंट कोर्स में पारंगत हो सके. सीबीएसइ ने 9वीं और 10वीं (सेकेंडरी लेवल) के लिए 17 कोर्स, 11वीं व 12वीं (सीनियर सेकेंडरी लेवल) के लिए 42 कोर्स इस साल के सिलेबस में शामिल किये हैं. सभी में प्रैक्टिकल होंगे. कक्षा 9वीं व 10वीं में सैद्धांतिक व प्रयोगात्मक परीक्षा 50 नंबरों की होगी.
सेकेंडरी लेवल में शामिल स्किल सब्जेक्ट : रिटेल, इन्फाॅर्मेशन टेक्नोलॉजी, प्राइवेट सिक्योरिटी, फाइनेंसियल मार्केट, ब्यूटी एंड वेलनेस, कुक, टेक्चर आर्टिस्ट, आर्टीफिशियल इंटेलीजेंस आदि कोर्स शामिल किये गये हैं.
सीनियर सेकेंडरी लेवल : मास मीडिया, असिस्टेंट डाइटीशियन, म्यूजिक प्रोडक्शन, डिजाइनर, सेल्स एक्जीक्यूटिव, जीआईएस ऑपरेटर, टॅूर गाइड, वेब डेवलपर, इक्विटी डीलर, एक्स-रे टेक्नीशियन, टैक्स कंसल्टेंट, फील्ड टेक्नीशियन, अर्ली चाइल्ड हुड एजुकेटर आदि कोर्स शामिल हैं. इसमें भी प्रैक्टिकल और सैद्यांतिक विषयों के बराबर अंक हैं.