बिहार के कई इलाकों में आसमान में छाये धूल और बादल, दो मई से होगी बारिश, …जानें अगले हफ्ते कैसा रहेगा मौसम?

पटना : चक्रवाती तूफान ‘फेनी’ के एक मई तक उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने की संभावना जतायी गयी है. इसी बीच, बिहार के कई इलाकों में मौसम ने करवट ली है. जमुई में मंगलवार की सुबह कोहरे जैसा नजारा देखने को मिला है. आनेवाले दिनों में भी बिहार में आसमान में बादल छाये रहने की संभावना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 30, 2019 11:08 AM

पटना : चक्रवाती तूफान ‘फेनी’ के एक मई तक उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने की संभावना जतायी गयी है. इसी बीच, बिहार के कई इलाकों में मौसम ने करवट ली है. जमुई में मंगलवार की सुबह कोहरे जैसा नजारा देखने को मिला है. आनेवाले दिनों में भी बिहार में आसमान में बादल छाये रहने की संभावना जतायी जा रही है. मौसम विभाग के मुताबिक, बिहार के कई इलाकों में आसमान में बादल छाये रहेंगे. साथ ही बारिश या गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना जतायी गयी है. इस दौरान आसमान में बादल छाये रहने के साथ धूल भरी आंधी के चलने की भी संभावना है.

भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक, औरंगाबाद जिला मुख्यालय सहित आसपास के क्षेत्रों में आज मंगलवार से लेकर तीन मई शुक्रवार तक आसमान साफ रहेगा. वहीं, चार मई को आसमान में आंशिक रूप से बादल छाये रहेंगे. साथ ही गरज के साथ बारिश की बौछारें पड़ सकती हैं. साथ ही धूल भरी आंधी के भी चलने की संभावना है. पांच और छह मई को आंशिक रूप से बादल छाये रहेंगे.

तारीख न्यूनतम तापमान अधिकतम तापमान

30 अप्रैल 26.0 44.0

एक मई 25.0 44.0

दो मई 27.0 43.0

तीन मई 27.0 42.0

चार मई 26.0 41.0

पांच मई 26.0 40.0

छह मई 23.0 38.0


भागलपुर जिला मुख्यालय सहित आसपास के क्षेत्रों में 30 अप्रैल को आमतौर पर आसमान में बादल छाये रहेंगे. साथ ही धूल भरी आंधी चलने या गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है. एक और दो मई को आसमान में आंशिक रूप से बादल छाये रहेंगे. साथ ही धूल भरी आंधी या गरज के साथ बारिश होने की संभावना है. तीन और चार मई को आसमान में सामान्यत: बादल छाये रहेंगे. साथ ही धूल भरी आंधी या गरज के साथ बारिश की बौछारें पड़ सकती हैं. वहीं, पांच और छह मई को आसमान में सामान्यत: बादल छाये रहेंगे. साथ ही आंधी-पानी की भी संभावना है.

तारीख न्यूनतम तापमान अधिकतम तापमान

30 अप्रैल 27.0 41.0

एक मई 25.0 40.0

दो मई 26.0 40.0

तीन मई 25.0 38.0

चार मई 24.0 36.0

पांच मई 24.0 35.0

छह मई 21.0 30.0

छपरा जिला मुख्यालय सहित आसपास के क्षेत्रों में एक मई तक आसमान साफ रहेगा. हालांकि, दो मई को आंशिक रूप से बादल छाये रहेंगे, जो दोपहर या शाम के बाद आसमान में पूरी तरह आच्छादित हो जायेंगे. तीन मई को आमतौर पर धूल भरी आंधी चलने की संभावना है. साथ ही गरज के साथ बारिश की बौछारें पड़ सकती हैं. चार और पांच मई को आसमान में सामान्यत: बादल छाये रहेंगे. साथ ही धूल भरी आंधी और गरज के साथ बारिश की बौछार पड़ सकती है.

तारीख न्यूनतम तापमान अधिकतम तापमान

30 अप्रैल 27.0 39.0

एक मई 28.0 38.0

दो मई 28.0 37.0

तीन मई 28.0 36.0

चार मई 28.0 36.0

पांच मई 28.0 35.0

अररिया जिला मुख्यालय सहित आसपास के क्षेत्रों में 30 अप्रैल और एक मई को आसमान साफ रहेगा. वहीं, दो मई को आसमान में आंशिक रूप से बादल छाये रहेंगे. साथ ही धूल भरी आंधी चलने या गरज के साथ बारिश की बौछारें पड़ने की संभावना जतायी गयी है. तीन मई को आसमान में सामान्यत: बादल छाये रहेंगे. धूल भरी आंधी और गरज के साथ बारिश की बौछारें पड़ने की संभावना है. चार मई को आसमान में सामान्यत: बादल छाये रहेंगे. साथ ही आंधी-पानी की भी संभावना जतायी गयी है. वहीं, पांच मई को भी आसमान में बादल छाये रहेंगे.

तारीख न्यूनतम तापमान अधिकतम तापमान

30 अप्रैल 25.0 31.0

एक मई 25.0 33.0

दो मई 25.0 35.0

तीन मई 24.0 35.0

चार मई 23.0 35.0

पांच मई 23.0 35.0

गया जिला मुख्यालय सहित आसपास के क्षेत्रों में 30 अप्रैल से तीन मई तक आसमान साफ रहेगा. वहीं, चार मई को आसमान में आंशिक रूप से बादल छाने की संभावना है. साथ ही धूल भरी आंधी चल सकती है. साथ ही गरज के साथ बारिश की बौछार पड़ने की भी संभावना है. पांच और छह मई को आसमान में सामान्यत: बादल छाये रहेंगे.

तारीख न्यूनतम तापमान अधिकतम तापमान

30 अप्रैल 24.0 44.0

एक मई 25.0 44.0

दो मई 27.0 42.0

तीन मई 29.0 41.0

चार मई 27.0 40.0

पांच मई 27.0 40.0

छह मई 24.0 37.0

मधुबनी जिला मुख्यालय सहित आसपास के क्षेत्रों में 30 अप्रैल और एक मई को आसमान साफ रहेगा. वहीं, दो मई से मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा. दो मई को आसमान में आंशिक रूप से बादल छाये रहेंगे. साथ ही धूल भरी आंधी चलने की संभावना है. वहीं, गरज के साथ बारिश की बौछारें पड़ने की संभावना है. तीन मई को आसमान पूरी तरह बादलों से आच्छादित हो जायेगा. साथ ही आंधी-पानी की भी संभावना जतायी गयी है.

तारीख न्यूनतम तापमान अधिकतम तापमान

30 अप्रैल 26.0 36.0

एक मई 26.0 36.0

दो मई 26.0 37.0

तीन मई 25.0 38.0

चार मई 25.0 36.0

पांच मई 25.0 34.0

पूर्वी चंपारण जिला मुख्यालय सहित आसपास के क्षेत्रों में 30 अप्रैल और एक मई को आसमान साफ रहेगा. वहीं, दो मई को आसमान में आंशिक रूप से बादल छाये रहेंगे. साथ ही आंधी-पानी के साथ धूल उड़ने की संभावना जतायी गयी है. तीन मई से छह मई तक आसमान में सामान्यत: बादल छाये रहेंगे. धूल भरी आंधी चलने के साथ बारिश की बौछारें पड़ने की संभावना जतायी गयी है.

तारीख न्यूनतम तापमान अधिकतम तापमान

30 अप्रैल 26.0 36.0

एक मई 26.0 37.0

दो मई 26.0 37.0

तीन मई 25.0 38.0

चार मई 25.0 36.0

पांच मई 25.0 34.0

मुजफ्फरपुर जिला मुख्यालय सहित आसपास के क्षेत्रों में 30 अप्रैल और एक मई को आसमान साफ रहेगा. दो मई को आसमान में आंशिक रूप से बादल छाये रहेंगे. तीन मई से लेकर पांच मई को आसमान में सामान्यत: बादल छाये रहेंगे. वहीं, धूल भरी आंधी चलने की संभावना है. इसके साथ गरज के साथ बारिश की बौछारें पड़ने की संभावना जतायी गयी है.

तारीख न्यूनतम तापमान अधिकतम तापमान

30 अप्रैल 26.0 38.0

एक मई 26.0 38.0

दो मई 26.0 38.0

तीन मई 25.0 38.0

चार मई 25.0 38.0

पांच मई 25.0 37.0

पटना जिला मुख्यालय सहित आसपास के क्षेत्रों में 30 अप्रैल से दो मई तक आसमान साफ रहेगा. तीन और चार मई को आसमान में आंशिक रूप से बादल छाये रहेंगे. वहीं, धूल भरी आंधी चलने की संभावना जतायी गयी है. जबकि, पांच औ छह मई को आसमान में सामान्यत: बादल छाये रहेंगे. साथ ही आंधी-पानी की भी संभावना है.

तारीख न्यूनतम तापमान अधिकतम तापमान

30 अप्रैल 27.0 42.0

एक मई 25.0 42.0

दो मई 27.0 43.0

तीन मई 28.0 40.0

चार मई 26.0 40.0

पांच मई 26.0 38.0

छह मई 26.0 38.0

पूर्णिया जिला मुख्यालय सहित आसपास के क्षेत्रों में 30 अप्रैल से दो मई तक आसमान में आंशिक रूप से बादल छाये रहेंगे. धूल भरी आंधी चलने की भी संभावना है. इस दौरान गरज के साथ बारिश की बौछारें पड़ने की भी संभावना जतायी गयी है. तीन मई से लेकर छह मई तक आसमान में सामान्यत: बादल छाये रहेंगे. धूल उड़ने के साथ आंधी-पानी की संभावना जतायी जा रही है. गरज के साथ बारिश की बौछारें भी इलाके में पड़ सकती हैं.

तारीख न्यूनतम तापमान अधिकतम तापमान

30 अप्रैल 25.0 35.0

एक मई 24.0 35.0

दो मई 25.0 35.0

तीन मई 25.0 33.0

चार मई 24.0 31.0

पांच मई 24.0 31.0

छह मई 21.0 28.0

नालंदा जिला मुख्यालय सहित आसपास के क्षेत्रों में 30 अप्रैल और एक मई को आसमान साफ रहेगा. वहीं, दो मई की दोपहर या शाम से मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा. दो मई से पांच मई तक आसमान में सामान्यत: बादल छाये रहेंगे.

तारीख न्यूनतम तापमान अधिकतम तापमान

30 अप्रैल 25.0 43.0

एक मई 26.0 43.0

दो मई 26.0 40.0

तीन मई 26.0 40.0

चार मई 26.0 38.0

पांच मई 26.0 36.0

सुपौल जिला मुख्यालय सहित आसपास के क्षेत्रों में 30 अप्रैल और एक मई को आसमान साफ रहेगा. वहीं, दो मई को आसमान में आंशिक रूप से बादल छाये रहेंगे. धूल भरी आंधी चलने की भी संभावना है. साथ ही बारिश की बौछारें भी पड़ सकती हैं. जबकि, तीन मई से छह मई तक आसमान में सामान्यत: बादल छाये रहेंगे. आंधी-पानी की भी संभावना जतायी गयी है.

तारीख न्यूनतम तापमान अधिकतम तापमान

30 अप्रैल 26.0 35.0

एक मई 26.0 27.0

दो मई 26.0 27.0

तीन मई 25.0 28.0

चार मई 25.0 28.0

पांच मई 25.0 24.0

Next Article

Exit mobile version