पटना : राजद के शासन में बिहार में सबसे अधिक दागी मंत्री : संजय सिंह
पटना : जदयू के मुख्य प्रवक्ता संजय सिंह ने मंगलवार को तेजस्वी यादव को संबोधित करते हुए कहा है कि बिहार के इतिहास में सर्वाधिक दागी मंत्री राजद सरकार में शामिल रहे. उस समय घोटालों की लंबी फेहरिस्त और भ्रष्टाचारी नेताओं की जमात थी. लालू प्रसाद को भ्रष्टाचार के मामले में जेल जाने के कारण […]
पटना : जदयू के मुख्य प्रवक्ता संजय सिंह ने मंगलवार को तेजस्वी यादव को संबोधित करते हुए कहा है कि बिहार के इतिहास में सर्वाधिक दागी मंत्री राजद सरकार में शामिल रहे. उस समय घोटालों की लंबी फेहरिस्त और भ्रष्टाचारी नेताओं की जमात थी. लालू प्रसाद को भ्रष्टाचार के मामले में जेल जाने के कारण मुख्यमंत्री की कुर्सी छोड़नी पड़ी थी.
सिंह ने कहा है कि सामाजिक न्याय के नाम पर भ्रष्टाचार का दोहरापन नहीं चल रहा है तो तेजस्वी बौखलाहट में हैं. राजद के 15 वर्षों के शासनकाल में राजनीतिक विरोधियों की जघन्य हत्याएं हुईं. बिहार ने जंगलराज के दौर में आतंक का जो घिनौना खेल देखा है, वह भुलाये नहीं भूलेगा. उन्होंने तेजस्वी से सवाल पूछा है कि बिहार में धमकी से आगे बढ़कर आतंक की राजनीति किसने की? बिहार की सियासत का गुंडागर्दी संस्करण कब आया?