पटना : मोदी बिहार आकर भाषायी आतंक फैला रहे हैं : राबड़ी देवी

पटना : पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने कहा है कि नरेंद्र मोदी बिहार आकर भाषायी आतंक फैला रहे हैं. पद की गरिमा और मर्यादा त्याग सीधे-सीधे गुंडागर्दी पर उतर आये हैं. ऐसी भाषा तो गली के गुंडो की होती है. विपक्षियों को जेल भेजने की धमकी दे रहे हैं. राबड़ी देवी कहती हैं कि सुनो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 1, 2019 7:12 AM
पटना : पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने कहा है कि नरेंद्र मोदी बिहार आकर भाषायी आतंक फैला रहे हैं. पद की गरिमा और मर्यादा त्याग सीधे-सीधे गुंडागर्दी पर उतर आये हैं. ऐसी भाषा तो गली के गुंडो की होती है. विपक्षियों को जेल भेजने की धमकी दे रहे हैं. राबड़ी देवी कहती हैं कि सुनो मोदी, हर बिहारी नीतीश की तरह डरपोक नहीं होता. बिहार की जनता तानाशाहों की हेकड़ी निकालना जानती है.
मोदी आज मुजफ्फरपुर में थे. मुजफ्फरपुर बालिका गृह कांड सबको याद होगा, जहां सत्ता संरक्षण में 34 नादान बच्चियों के साथ दुर्व्यवहार किया गया. लेकिन एक साल से मोदी ने इस घिनौने और जघन्य कांड पर एकबार भी मुंह खोल निंदा नहीं की. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार तो आरोपितो के संरक्षक हैं.

Next Article

Exit mobile version