पटना : जदयू विधायक ने सीएम से की इस्तीफे की पेशकश

पटना : राज्य के हायाघाट विधानसभा के जनता दल यूनाइटेड (जदयू) विधायक अमरनाथ गामी ने मंगलवार की शाम मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफे की पेशकश की है. वे पार्टी में बने रहेंगे. उन्होंने मुख्यमंत्री को इ-मेल से यह इस्तीफा भेजा है. अमरनाथ गामी पिछले कुछ समय से पार्टी में अपनी अनदेखी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 1, 2019 7:13 AM
पटना : राज्य के हायाघाट विधानसभा के जनता दल यूनाइटेड (जदयू) विधायक अमरनाथ गामी ने मंगलवार की शाम मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफे की पेशकश की है. वे पार्टी में बने रहेंगे. उन्होंने मुख्यमंत्री को इ-मेल से यह इस्तीफा भेजा है. अमरनाथ गामी पिछले कुछ समय से पार्टी में अपनी अनदेखी से नाराज चल रहे थे.
इस संबंध में अमरनाथ गामी ने कहा कि इस लोकसभा चुनाव के दौरान उनकी अनदेखी की गयी. वे दरभंगा नगर क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं और उनके ही क्षेत्र में उनसे किसी भी तरह का काम नहीं लिया गया, इससे उनके स्वाभिमान को ठेस पहुंची है.
उन्होंने दरभंगा लोकसभा क्षेत्र का चुनाव बीत जाने के बाद अपनी विधायकी से इस्तीफा भेजा है, क्योंकि उनकी वजह से एनडीए को नुकसान नहीं पहुंचे. उन्होंने कहा कि देश को प्रधानमंत्री के रूप में नरेंद्र मोदी और बिहार को मुख्यमंत्री के रूप में नीतीश कुमार की जरूरत है. उन्होंने इस्तीफा भेजने के साथ ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से एनडीए गठबंधन को जिला और प्रखंड स्तर तक भी पहुंचाने की मांग की है.
अमरनाथ गामी इससे पहले 2010 के विधानसभा चुनाव भाजपा की टिकट पर जीते थे. वहीं 2015 के विधानसभा चुनाव में वे जदयू की टिकट पर चुनाव लड़े और विधायक बने. दोनों ही बार उन्होंने लोजपा के उम्मीदवार को मात दिया था.

Next Article

Exit mobile version